भारत की इस यूनिवर्सिटी ने दुनिया के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में बनाई जगह, यहां चलते हैं 207 कोर्स

Published : Apr 22, 2021, 03:39 PM IST

करियर डेस्क. अमृता विश्व विद्यापीठम यूनिवर्सिटी (Amrita Vishwa Vidyapeetham)  को दुनिया की टॉप-100 विश्वविद्यालयों (university ) में शामिल किया गया है। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की नई रैंकिंग में दुनिया के गुणवत्ता देने वाले विश्वविद्यालयों में 81वां स्थान मिला है। रैंकिंग के अनुसार, यह भारत का एक मात्र विश्वविद्यालय है जिसे टॉप 100 में जगह मिली है। इस विश्वविद्यालय में ने स्थिरता (sustainability) की दिशा में सबसे अधिक काम किया है। आइए जानते हैं इस यूनिवर्सिटी की खास बातें।   

PREV
17
भारत की इस यूनिवर्सिटी ने दुनिया के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में बनाई जगह, यहां चलते हैं 207 कोर्स

कब हुई स्थापना
अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में है। यह एक निजी, डीम्ड-यूनिवर्सिटी है। विश्वविद्यालय की स्थापना अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, कोयंबटूर में माता अमृतानंदमयी देवी द्वारा 1994 में की गई थी और इसका प्रबंधन उनके अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा किया जाता है।

27

207 कोर्स चलते हैं
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, व्यापार, कला और संस्कृति, विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान, आयुर्वेद, दंत चिकित्सा में कुल 207 स्नातक, स्नातकोत्तर और डिग्री कोर्स चलाए जाते हैं।

37

कई राज्यों में कैंपस
अमृता विश्व विद्यापीठम यूनिवर्सिटी के कैंपस भारत के तीन राज्यों में हैं। तमिलनाडु के अलावा केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हैं। यहां 16 स्कूलों के साथ 7 परिसर में इसका संचालन होता है। 
 

47

ग्रेड ए मिला
2014 में NAAC द्वारा विश्वविद्यालय को  A ग्रेड के साथ मान्यता दी गई है और 2020 में NIRF द्वारा भारतीय विश्वविद्यालयों में 4वां स्थान दिया गया है।
 

57

किस आधार पर होती है रैंकिग
टाइम्स हायर एजुकेशन  ने अपनी वार्षिक रैंकिंग के तीसरे एडिशन को जारी किया है। इस रैंकिग में 17 क्षेत्रों में विश्वविद्यालयों का आंकलन करती है। भारत के 57 भारतीय विश्वविद्यालयों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया था लेकिन टॉप 100 में केवल एक को ही जगह मिली है। अमृता विश्व विद्यापीठम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विश्व स्तर पर लिंग समानता,  स्वच्छ पानी और स्वच्छता आदि मामलों में रैंकिग मिली है।

67

विश्वस्तरीय लैब
इस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट के प्रैक्टिकल के लिए विश्वस्तरीय लैब उपलब्ध हैं। यहां इंजीनियरिंग के साथ-साथ फार्म औऱ कृषि जैसे कोर्स भी कराए जाते हैं। 

77

अमृता विश्व विद्यापीठम वैश्विक स्तर पर  क्वालिटी एजुकेशन में पांचवीं रैंक और जेंडर इक्वेलिटी में आठवीं रैंक हासिल की है। अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण में यूनिवर्सिटी को 37 वां स्थान और  स्वच्छ जल और स्वच्छता के लिए 52वां स्थान मिला है। 

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories