पिचके गाल, सफेद दाढ़ी और चप्पलों में दिखे Aamir Khan तो बिखरे बाल और इस हालत में नजर आई Malaika Arora

मुंबई. ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में इन दिनों काफी बिजी नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स तो मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर अपनी फिल्मों की शूटिंग करते इन दिनों देखे जा रहे हैं, वहीं कुछ अपने प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में डबिंग स्टूडियो के बाहर भी स्पॉट हो रहे हैं। इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) बांद्रा स्थित एक डबिंग स्टूडियो के बाहर दिखे। लेकिन जिस हालत में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसे देखकर हर कोई शॉक्ड है। दरअसल, सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि आमिर के गाल पिचके हैं और दाढ़ी के बाल भी सफेद हो गए हैं। इतना ही नहीं वे इस दौरान लाल रंग की निकर और चप्पल पहने नजर आए। आमिर को इस हालत में देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उन्हें बुढ़ा कह रहा है तो कोई कह रहा है ये इंडिया में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। नीचे देखें कौन - कौन सेलेब्स मुंबई की किन जगहों पर नजर आए...
 

Rakhee Jhawar | Published : Oct 27, 2021 7:57 AM IST
19
पिचके गाल, सफेद दाढ़ी और चप्पलों में दिखे Aamir Khan तो बिखरे बाल और इस हालत में नजर आई Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा की अपना डॉगी कैस्पर को घूमाते हुए फोटोज सामने आई है। इस दौरान उनके बाल बिखरे थे और उन्होंने मेकअप भी नहीं कर रखा था। मलाइका ने शॉर्ट्स और सफेद रंग का टॉप पहन रखा था।

29

कार्तिक आर्यन अपने शूटिंग सेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उनके बाल बिखरे थे और उन्होंने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे थोड़े परेशान दिखे।

39

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की डबिंग करने में बिजी है। उन्होंने कुछ पहले ही करीना कपूर के साथ इस फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई में पूरी की थी।

49

मलाइका अरोड़ा एक बार फिर बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में बांद्रा की सड़कों पर घूमती नजर आई। उनके बिखरे बाल को देखकर लग रहा था कि वे सोकर उठते ही अपने डॉगी को घूमाने निकल गई।

59

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने आसमानी रंग के कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने बकायदा कैमरामैन को काफी स्टाइलिश पोज दिए। 

69

अदिति राव हैदरी बढ़े दिनों बाद मुंबई के जिम के बाहर नजर आई। उन्होंने काले रंग का जिम वियर कैरी कर रखा था। अदिति ने चेहरे पर इस तरह से मास्क लगा रखा था कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। 

79

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और जिगर सरिया एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सुनील ने इस दौरान सफेद रंग की टी-शर्ट और जैकेट पहन रखी थी। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था। वहीं, जिगर ने काले रंग की टी-शर्ट कैरी कर रखी थी।

89

रकूलप्रीत सिंह मुंबई की सड़कों पर वॉक करती नजर आई। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का हाफ टी-शर्ट और लैगिंग पहन रखा था। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे अपने मोबाइल में बिजी थी। 

99

अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर बांद्रा में नजर आई। फोटोग्राफर्स को कुछ पोज देने के बाद शनाया जल्दी-जल्दी अपनी कार में जाकर बैठ गई। बता दें कि शनाया भी बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है।

 

ये भी पढ़े -

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल

Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा तो लोग बोले- रहम करो मैडम

Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos