Published : Mar 13, 2020, 08:29 PM ISTUpdated : Mar 20, 2020, 10:25 AM IST
मुंबई. 14 मार्च, 1965 को जन्में आमिर खान 55 साल के हो गए हैं। आमिर ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है, जिनसे उन्होंने तलाक लेकर किरण राव से शादी की। हालांकि, आमिर और रीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें कि आमिर ने पहली शादी मात्र 21 साल की उम्र में की थी। उस वक्त रीना 19 साल की थीं। रीना से तलाक लेने के बाद भी आमिर के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं। रीना अक्सर आमिर के फैमिली फंक्शन में नजर आती रहती हैं। वैसे, रीना की बात करें तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं।बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं। फिलहाल, आमिर के साथ इस फिल्म के अलावा और किसी फिल्म का ऑफर नहीं है।
कम ही लोग जानते हैं कि आमिर और रीना ने कई दिनों तक अपनी शादी की बात घरवालों से छुपाकर रखी थी। क्रिस्टीना डेनियल की बुक 'आई विल डू इट माय वे : इनक्रेडिबल जर्नी ऑफ आमिर खान' में इस लव स्टोरी के बारे में लिखा गया है।
27
आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग़ होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा।
37
जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए। कई दिनों तक शादी की बात फैमिलीवालों से छुपाए रखी थी। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया।
47
आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने रिश्ते को आसानी से कबूल कर लिया था। उन्होंने बहू के रूप में रीना का स्वागत किया। लेकिन रीना के पिता ने इस रिश्ते को आसानी से मंजूरी नहीं दी। बेटी की शादी की खबर सुनने के बाद मिस्टर दत्ता को झटका लगा और वे बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
57
इसी दौरान आमिर ने उनकी खूब सेवा की, तब कहीं जाकर मिस्टर दत्ता का आशीर्वाद मिल सका। रीना ने सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है और उनके पिता एयर इंडिया में सीनियर ऑफिसर थे।
67
जूही चावला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था- 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग के दौरान आमिर हर दिन रीना को मैसेज भेजते थे। एक बार पूरी यूनिट शूटिंग के लिए ऊटी से बैंगलोर के लिए रवाना हो रही थी, लेकिन आमिर की रीना से बात नहीं हो सकी। सभी लोग निकलने की तैयारी में थे, लेकिन आंखों में आंसू लिए आमिर ने कहा दिया था कि वे बिना रीना से बात किए नहीं जाएंगे।
77
हालांकि, आमिर-रीना की शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी इरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।