आमिर खान की 23 साल की बेटी ने सौतेली मां की दी हुई साड़ी पहनकर मनाई ईद, देखें PHOTOS

मुंबई. लॉकडाउन के बीच सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वो फैंस के साथ अपनी एक्टिविटीज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में आमिर खान की बेटी ने भी अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वो साड़ी में दिखाई दे रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 4:46 PM
16
आमिर खान की 23 साल की बेटी ने सौतेली मां की दी हुई साड़ी पहनकर मनाई ईद, देखें PHOTOS

दरअसल, आमिर खान की 23 साल की बेटी इरा ने ईद के दिन साड़ी पहनी थी। इसमें उन्हें रेड और सिल्वर थ्रेड का लाइनिंग प्रिंट देखा जा सकता है, जो इसे प्लेन साड़ी से हटकर लुक दे रहा था। इरा ने इसे ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया था।

26

वैसे इस साड़ी के लुक में भी आमिर की लाडली अपने फंकी फैशन लव को ऐड करती नजर आईं। उन्होंने साड़ी के साथ चूड़ियां पहनने की जगह एक हाथ में स्पोर्ट्स वॉच, तो दूसरे में कूल लुकिंग ब्रेसलेट पहने थे।

36

इरा ने कानों में मीडियम लेंथ के सिल्वर झुमके पहने थे। वहीं, उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से नो-मेकअप रखा था। हालांकि, उन्होंने काजल जरूर लगाया था, लेकिन यह भी काफी लाइट ही रखा गया था। इरा ने बालों को मेसी रखते हुए साइड पार्ट किया था।
 

46

सोशल मीडिया पर लोग इरा खान के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके दोस्तों और कजिन्स ने भी इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई कॉमेंट्स किए और इस नैचुरल ब्यूटी के ट्रडिशनल लुक को प्रेज किया। इनमें से एक इरा की कजिन जैन मैरी भी थीं। जिन्होंने सवाल किया 'क्या यह वही साड़ी है जो किरण आंटी ने तुम्हें दी थी? यह गॉरजस है।' इस कॉमेंट को देखकर लगता है कि इरा को खूबसूरत लाल साड़ी उनकी स्टेप मॉम किरण राव ने तोहफे में दी है।

56
66

इससे पहले भी इरा खान ने साड़ी में कई फोटोज अपनी शेयर की थी। इसमें वो यलो कलर की साड़ी में नजर आई थीं। दरअसल, उनकी वो फोटो उनकी कजिन की डेब्यू मूवी की होम स्क्रीनिंग के दौरान की थी। इस साड़ी को उन्होंने ड्रेप तो ट्रडिशनल वे में किया था, लेकिन इसे पहना उन्होंने जुगाड़ से था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos