आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने जुलाई में इस बात की ऑफिशियल घोषणा की थी कि दोनों अलग हो रहे हैं। कपल ने 15 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था और दोनों ने बताया था कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया। लेकिन लगता है कि तलाक के बाद शायद दोनों और ज्यादा करीब आ गए हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि सामने आई कुछ फोटोज इस बात को सही साबित कर रही है कि दोनों के बीच नजदीकियां कम नहीं हुई और बढ़ गई है। हालांकि, सामने आई फोटोज में किरण राव को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। पति से तलाक लेने के बाद उनकी हालत और खराब हो गई है। उनके बाल सफेद हो गए और अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। बीते दिनों आमिर-किरण बेटे आजाद के साथ लंच डेट पर नजर आए। नीचे देखे आमिर खान-किरण राव और बेटे आजाद की वायरल हो रही फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2021 6:14 AM IST
18
आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

आमिर खान और किरण राव को रविवार को एक रेस्त्रां के बाहर स्‍पॉट किया गया है। पूर्व कपल के साथ 9 साल का बेटा आजाद भी था। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन को भी जमकर पोज दिए। 

28

आमिर और किरण दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने कोरोना को देखते हुए मास्‍क लगा रखा था। उनके साथ कुछ रिलेटिव्स भी थे।

38

फोटोग्राफर्स को देखते ही आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के कंधे पर हाथ रख दिया। दोनों अक्सर बेटे की खुशी के साथ में लंच या डिनर डेट पर नजर आते हैं।

48

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि किरण राव के ज्यादातर बाल अब सफेद हो गए हैं। वे पहले से ज्यादा दुबली भी नजर आ रही थी।

58

बता दें कि जब आमिर-किरण ने तलाक की घोषणा की थी तब वे लद्दाख में फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, तलाक के बाद भी उनके रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों शूटिंग सेट पर ऐसे बिहेव कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो।

68

इतना ही नहीं इस दौरान दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जब वे लद्दाख के लोकल कलाकारों के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पहने मजे से डांस करते नजर आए थे। डांस करते-करते भी दोनों एक-दूसरे को स्टेप्स समझ रहे थे। 

78

बता दें कि आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा में करीना कपूर लीड एक्ट्रेस है। फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन है। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।

88

हाल ही में आमिर खान करीना कपूर के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा के बचे हुए पार्ट की शूटिंग करते मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्पॉट हुए थे।

ये भी पढ़े- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़े- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़े- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

ये भी पढ़े- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह

ये भी पढ़े- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos