Aaradhya Bachchan Birthday: जब दादी ने Aishwarya Rai की बेटी के नैन-नक्श को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) 10 साल की हो गई है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को मुंबई में हुआ। बच्चन परिवार की लाडली आराध्या इस वक्त मम्मी-पापा के साथ मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। वैसे, दादा-दादी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के भी पोती काफी करीब है। बिग बी तो अपने शो केबीसी 13 (KBC13) में आराध्या की शरारतों के बारे में भी बताते रहते हैं। वहीं, कुछ वक्त पहले जया ने अपनी पोती के नैन-नक्श को लेकर बड़ी बात कह दी थी। नीचे पढ़े आखिर क्या कहा था दादी जया ने पोती के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2021 3:08 AM IST
19
Aaradhya Bachchan Birthday: जब दादी ने Aishwarya Rai की बेटी के नैन-नक्श को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

बच्चन परिवार आमतौर पर अपने पारिवारिक रिश्तों और फैमिली से जुड़े किसी भी मुद्दे पर पब्लिक प्लेस पर राय रखना पसंद नहीं करता है। बच्चन परिवार का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग रूतबा है। जया और अमिताभ दोनों ही अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं।

29

जया अपनी पोती आराध्या पर जान छिड़कती हैं। किसी भी दादी की तरह जया भी अपनी पोती को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव और केयरिंग हैं तो बहू ऐश्वर्या राय की सुंदरता और गुणों की तारीफ करना भी नहीं भूलती हैं। 

39

पोती आराध्या के बारे पूछे गए एक सवाल पर जया ने कहा था- आराध्या अभी बहुत छोटी हैं और उतनी ही मासूम और प्यारी हैं, जितने दूसरे बच्चे होते हैं। आराध्या को अपनी मां और पिता दोनों के फीचर्स मिले हैं, जबकि ज्यादातर लोग आराध्या में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखने की कोशिश करते हैं।

49

जया बच्चन ने यह भी कहा था आराध्या की हाइट अच्छी हैं। उन्हें अपनी मां और पिता दोनों के लुक्स मिले हैं। उसके लुक्स को लगातार उसके पेरेंट्स के लुक्स से कम्पेयर किया जाता रहा है। उससे ऐश्वर्या की सुंदरता की बराबरी की उम्मीद की जाती है।

59

इस दौरान जया बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ करना नहीं भूली। उन्होंने बताया- ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई भी हैं। वो एक जिम्मेदार मां हैं और बेटी के ज्यादातर काम खुद करना पसंद करती हैं।

69

जया ने इस दौरान बताया था कि वो कभी-कभी ऐश्वर्या को चिढ़ाती भी हैं कि आराध्या बहुत लकी हैं कि मिस वर्ल्ड उसकी नर्स हैं। उन्होंने कहा था कि ऐश नैनी या मेड किसी के भी भरोसे आराध्या को नहीं छोड़तीं। 

79

वहीं, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में पोती की हरकतों के बारे में बताया था। अमिताभ ने कहा कि आराध्या के पेरेंट्स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय उसकी मदद के लिए हैं, क्योंकि वो अपनी ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करती हैं।

89

अमिताभ बच्चन ने बताया था- कई बार तो हमने देखा कोई योग क्लास हो तो वो कंप्यूटर के सामने ही योगा करने लगती है। बड़ा आश्चार्य होता है। एक-आध बार मैं भी गया हूं जब आराध्या की क्लास चल रही थी। 

99

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आराध्या बच्चन राम-सिया का भजन गाती नजर आ रही थीं। ये वीडियो दीवाली के मौके पर शेयर किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यूजर्स ने आराध्या की तारीफ की थी।

 

ये भी पढ़ें -

Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन

Meenakshi Sheshadri Birthday: Sunny Deol की एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करता था ये सिंगर, दे दिया था बीवी को तलाक

दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

Raja Hindustani @ 25: कांपते हुए Karisma Kapoor ने किया था इन्हें Kiss, इसके पीछे थी चौंकाने वाली वजह

क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos