पोती आराध्या के बारे पूछे गए एक सवाल पर जया ने कहा था- आराध्या अभी बहुत छोटी हैं और उतनी ही मासूम और प्यारी हैं, जितने दूसरे बच्चे होते हैं। आराध्या को अपनी मां और पिता दोनों के फीचर्स मिले हैं, जबकि ज्यादातर लोग आराध्या में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखने की कोशिश करते हैं।