PHOTOS में देखें रियल लाइफ में कितनी बोल्ड और ग्लैमरस हैं आश्रम 3 की सेवादार कविता

Published : Jun 09, 2022, 12:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.  इन दिनों एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज एक बदनाम- आश्रम 3 (Aashram 3) छाई हुई है। हाल ही में एक खबर तेजी से वायल हुई थी कि इस वेब सीरीज को महज 32 घंटे में करीब 100 मिलियन लोगों ने देखा था। वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बाबा निराला का किरदार निभाकर खूब लाइमलाइट बटोरी। वहीं, इसी वेब सीरीज में काम करने वाले अन्य कलाकार भी धीरे-धीरे सुर्खियों में आ रहे है। बता दें कि वेब सीरीज में बाबा निराला के आश्रम की सेवादार कविता यानी अनुरिता झा (Anurita Jha) को गुलाबी साड़ी और सिम्पल लुक में दिखाया गया है, लेकिन क्या आप जानते है कि अनुरिता रियल लाइफ में कैसी दिखती है। आपको बता दें कि अनुरिता रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और सेक्सी है। उनका इंस्टाग्राम बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। नीचे देखें आश्रम 3 की सेवादार कविता की कुछ ग्लैमसर फोटोज...

PREV
18
PHOTOS में देखें रियल लाइफ में कितनी बोल्ड और ग्लैमरस हैं आश्रम 3 की सेवादार कविता

आपको बता दें कि डायरेक्टर प्रकाश की वेब सीरीज आश्रम के तीनों पार्ट में अनुरिता झा गुलाबी साड़ी में सेवादार के रूप में नजर आई है। 

28

अनुरिता झा ने वैसे तो आश्रम के दोनों सीजन में अपनी सादगी से सभी5 का दिल जीता लेकिन तीसरे सीजन में उन्होंने बोल्डलेस की हद पार कर की।

38

आश्रम 3 में अनुरिता झा ने जमदर किसिंग और बोल्ड सीन्स दिए। उनको ये रूप देख दर्शक चौंक गए। हालांकि, उनके किरदार को पसंद किया जा रहा है। 

48

आश्रम सीरीज में सीधी सादी और सिम्पल दिखने दिखने वाली अनुरिता झा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है। उनके इंस्टाग्राम पर कई सारी बोल्ड फोटोज देखी जा सकती है।

58

अनुरिता झा ने कई बोल्ड फोटोशूट भी करवाएं है, जिनकी फोटोज भी उनके सोशल मीडिया पर देकी जा सकती है। अनुरिता की इन फोटोज को फैन्स खूब पसंद भी करते है।

68

आपको बता दें कि बिहार के मधुबनी की रहने वाली अनुरिता झा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से डेब्यू किया था।

78

अनुरिता झा फिलहाल ओटीटी की वेब सीरीज में काफी बिजी है। उन्होंने आश्रम की तीनों सीरीज के अलावा परछाई और परिवार जैसी वेब सीरीज में काम किया है। 

88

परिवार और परछाई वेब सीरीज में भी काम करने वाली अनुरिता झा को असली पहचान आश्रम सीरीज में काम करके ही मिली है। उन्होंने फिल्म मिथाली मखान, भारत और हेलमेट जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
कंगना रनोट ने दिखाई अपने नए घर की इनसाइड PHOTOS, एकदम हटके है इंटीरियर और डिजाइन

46 की उम्र में भी बोल्डनेस का तड़का लगा रही अमीषा पटेल, क्या आपने देखी है उनकी ये 8 PHOTOS

आखिर कौन है ज्यादा अमीर, नयनतारा या विग्नेश शिवन, जानें कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं दोनों

तो क्या Netflix पर दिखाई जाएगी नयनतारा की शादी, जानें कितने करोड़ में हुई डील, इस दिन बजेगी शहनाई 

आखिर क्या खाकर और कौन सा स्टेप फॉलो करके सोनम कपूर ने घटाया था 35 किलो वजन

आश्रम 3 की सानिया हो गई और बोल्ड, 7 PHOTOS में देखें ईशा गुप्ता का अबतक का सबसे स्टनिंग लुक

Recommended Stories