रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है आश्रम की एक्ट्रेस, Bobby Deol संग बोल्ड सीन करते वक्त ऐसी हो गई थी हालत

मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) जल्द ही सुपरहिट वेब सीरिज 'आश्रम' के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे। आश्रम का फर्स्ट और सेकंड सीजन काफी पसंद किया गया, जिसके बाद मेकर्स अब आश्रम 3 (Aashram 3) बना रहे हैं। आश्रम में बॉबी देओल की को-स्टार रहीं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने उनकी सीधी-सादी शिष्या का रोल किया था। हालांकि, उन्होंने बॉबी के साथ जमकर इंटीमेट सीन भी दिए। फिल्म में बबीता का रोल करने वाली त्रिधा रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं। त्रिधा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 7:31 AM IST / Updated: Mar 09 2022, 01:03 PM IST
19
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है आश्रम की एक्ट्रेस, Bobby Deol संग बोल्ड सीन करते वक्त ऐसी हो गई थी हालत

हाल ही में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें त्रिधा व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लॉन्ग बूट्स भी पहने हैं। 

29

इस फोटो में त्रिधा (Tridha Choudhury) का अंदाज बेहद बोल्ड है। वो चेयर पर बैठ अपने कंधे से ड्रेस को खिसकाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। त्रिधा की फोटो देख लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- इस लड़की ने तो आग लगा दी। वहीं कई उनके बोल्ड और स्टनिंक लुक की तारीफ भी कर रहे हैं। 

39

बता दें कि फिल्म में बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन करना त्रिधा (Tridha Choudhury) के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। त्रिधा के मुताबिक, लोगों को ऐसा लगता है कि जब यह सीन शूट होता है तो जो पर्दे पर हो रहा है, वैसा सच में हुआ होगा, जबकि ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं होता।

49

इंटरव्यू में त्रिधा (Tridha Choudhury) ने कहा था- इंटीमेट सीन्स को शूट करते समय बॉबी देओल ने उनकी खूब मदद की थी। उन्होंने शूटिंग से पहले अच्छा माहौल दिया, जिस कारण मेरी पूरी नर्वसनेस खत्म हो गई। त्रिधा चौधरी और बॉबी देओल की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई। 

59

बता दें कि त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने वेब सीरीज आश्रम के लिए ऑडिशन नहीं दिया था। प्रकाश झा को त्रिधा का प्रोफाइल पसंद आया था और उसी की वजह से उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। त्रिधा चौधरी माधुरी दीक्षित को अपना आइडल मानती हैं और उन्हीं की तरफ फिल्मी दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं।

69

पश्चिम बंगाल की रहने वालीं त्रिधा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म 'मिशौर रोहोस्यो' से की थी। वहीं टीवी की दुनिया में त्रिधा ने 2016 में स्टार प्लस के शो 'दहलीज' से डेब्यू किया। 

79

2017 में त्रिधा (Tridha Choudhury) ने आरिफ जकारिया के साथ अपनी पहली वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' की थी। अपनी खूबसूरत अदाओं और एक्टिंग के लिए त्रिधा चौधरी 'कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस' अवॉर्ड जीत चुकी हैं। पिछले साल यानी 2020 में त्रिधा चौधरी ने आश्रम के अलावा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट' में भी काम किया था।

89

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने पहली बार किसी सीरीज में बोल्ड सीन नहीं दिए हैं। आश्रम से पहले वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' में त्रिधा चौधरी का बेडरूम सीन काफी वायरल हुआ था। वेब सीरीज और बंगाली फिल्मों के अलावा त्रिधा चौधरी ने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। 'सूर्या vs सूर्या' और 'मनसुकु नाचिंदी' तेलुगू में उनकी खास फिल्में रहीं। 

99

बता दें कि आश्रम (Aashram 3) की कहानी एक ऐसे बाबा के आश्रम के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर तरह के गैरकानूनी काम किए जाते हैं। आश्रम की सच्चाई यहां पर रहने वाली एक लड़की को पता चलती है जो कि बाबा का पर्दाफाश करने वाली है। सीजन 3 में ये लड़की बाबा के असली रूप से दुनिया को परिचित करा सकती है।

ये भी पढ़ें :
हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

Womens Day 2022: Karishma Kapoor से Shweta Tiwari, मां के साथ ही पिता का फर्ज भी निभा रहीं ये 10 एक्ट्रेस 

Womens Day 2022: सैफ अली खान की बेटी से Janhvi Kapoor तक, अपनी कातिलाना अदाओं से करती है बोल्ड

Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos