PHOTOS: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बाबा निराला की 'बबीता', बॉबी संग बोल्ड सीन के वक्त ऐसी हो गई थी हालत

Aashram Actress Tridha Choudhury: बॉबी देओल की वेब सीरिज 'आश्रम' में बबीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) रियल लाइफ में भी बेहद बोल्ड और बिंदास हैं। त्रिधा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर त्रिधा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। बता दें कि त्रिधा का ये वीडियो लंदन का है, जहां वो बोल्ड ड्रेस में जलवे बिखेरती दिखीं। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 17, 2023 9:28 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 03:02 PM IST
110
PHOTOS: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बाबा निराला की 'बबीता', बॉबी संग बोल्ड सीन के वक्त ऐसी हो गई थी हालत

इस वीडियो में त्रिधा चौधरी ब्लैक कलर की स्ट्रैपी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो कि ट्रांसपेरेंट है। इस रिवीलिंग ड्रेस में त्रिधा सड़क पर अलग-अलग एंगल से पोज देती नजर आईं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट नजर आ रही है। 

210

त्रिधा चौधरी की ये ड्रेस डीपनेक है, जिसके चलते वो तस्वीरों में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए कातिलाना पोज देती नजर आईं। वहीं त्रिधा ने अपने लुक को ब्लैक गॉगल और हाई हील वाले बूट से कम्प्लीट किया। 

310

बता दें कि त्रिधा चौधरी ने 'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं। हालांकि, बॉबी जैसे सीनियर एक्टर के साथ बोल्ड सीन देना त्रिधा के लिए आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में त्रिधा ने बताया था कि इस तरह के सीन्स करते वक्त उनकी क्या हालत थी। 

410

त्रिधा चौधरी के मुताबिक, इंटीमेट सीन्स को शूट करते समय बॉबी देओल ने शूटिंग से पहले काफी अच्छा माहौल दिया, जिसके चलते मेरा सारा खत्म हो गया। त्रिधा ने बताया था कि आश्रम में उनके बोल्ड सीन एक तकिए की मदद से फिल्माए गए थे। 

510

लोगों को लगता है कि इंटीमेट सीन में जो कुछ पर्दे पर दिख रहा है, शूटिंग के वक्त भी ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग होती है। बोल्ड सीन फिल्माते वक्त सेट पर आप अकेले नहीं होते, बल्कि कई लोगों की भीड़ के सामने आपको ये सीन करने होते हैं। 

610

बता दें कि त्रिधा चौधरी को बोल्ड सीन से परहेज नहीं है। लेकिन वो बैनर और डायरेक्टर देखकर ही उसके साथ काम करती हैं। साथ ही वो इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि फिल्म में उनका को-स्टार कौन है। त्रिधा का मानना है कि अगर बोल्ड सीन कहानी का हिस्सा है तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं। 

710

22 नवंबर, 1993 को कोलकाता में पैदा हुईं त्रिधा चौधरी ने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म 'मिशौर रोहोस्यो' से की थी। वहीं, 2016 में वो स्टार प्लस के शो 'दहलीज' में पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आई थीं। 
 

810

त्रिधा को पहली वेबसीरिज 2017 में ऑफर हुई थी, जब वो आरिफ जकारिया के साथ 'स्पॉटलाइट' में नजर आई थीं। बता दें कि त्रिधा आश्रम के अलावा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट' में भी काम कर चुकी हैं। 

910

आश्रम से पहले त्रिधा चौधरी ने 'स्पॉटलाइट' में भी बेडरूम सीन दिया था। यही वजह है कि बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देने में त्रिधा को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आई। त्रिधा 2022 में म्यूजिक वीडियो धोखेबाज में भी काम कर चुकी हैं। 

1010

बता दें कि त्रिधा चौधरी वेब सीरीज और बंगाली फिल्मों के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'सूर्या vs सूर्या' और 'मनसुकु नाचिंदी' में काम किया है। इसके अलावा वो शॉट फिल्म हाबा गोबा और अरेंज्ड में भी नजर आ चुकी हैं। 

ये भी देखें : 

10 PHOTOS: मिस रीटा बन 'मस्तराम' के होश उड़ा चुकी ये एक्ट्रेस, अब इस फिल्म में पार करेगी बोल्डनेस की हदें

गदर 2: हैंडपंप उखाड़ने के बजाय यूं दुश्मनों से बदला लेगा तारा सिंह, इस बार सकीना नहीं इनके लिए जाएगा पाकिस्तान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos