दरअसल, रेखा किरण कुमार को 'मम्मा बॉय'मानती थीं। आर्टिकल में उन्होंने बताया कि मैं किरण के साथ देर रात घूमने का प्लान नहीं कर सकती थीं। क्योंकि उसे किसी भी हालत में रात 10 बजे घर पहुंच जाना होता है, ताकि वो अपने दूध का गिलास पी सकें। अदाकारा ने बताया था कि उसका ये 'आज्ञाकारी बेटा' अवतार मुझे बहुत परेशान करता है। आपको नहीं लगता कि मुझे बहुत ज्यादा'मम्मा बॉय ' मिल चुके हैं।