Published : Apr 09, 2021, 10:55 AM ISTUpdated : Apr 09, 2021, 04:57 PM IST
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म द बिग बुल (The Big Bull) ओटीटी प्लेटफॉर्म, डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले अभिषेक ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फैमिली को फिल्म दिखाई, जिसमें केवल उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म देखी है। बिग बी को बेटे की फिल्म काफी पसंद आई है और उन्होंने बेटे के लिए कई बातें कही हैं। हालांकि, अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने कहा कि वो इसे रिलीज होने के बाद देखेंगी। ऐसे में अभिषेक ने अपनी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) को अंधविश्वासी बताते हुए कहा कि वो भी मेरी पत्नी की तरह फिल्में रिलीज होने से पहले नहीं देखती हैं।
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा- मेरी मां रिलीज से पहले मेरी फिल्में नहीं देखती हैं। वो इस मामले में अंधविश्वासी हैं। मेरी फैमिली ने फिल्म देखी है। अजय देवगन जो फिल्म के प्रोड्यूसर है उन्होंने ये फिल्म मेरे परिवार को दिखाई। लेकिन मां ने इसे देखने से मना कर दिया क्योंकि वह अंधविश्वासी है।
27
उन्होंने बताया कि मां के जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज हुई और इसलिए उन्होंने कहा कि जन्मदिन के तोहफे के तौर वो ये फिल्म बाद में देखेंगी। मुझे यकीन है कि वो मुझे वही चीजें बताएंगी जो वो फिल्म देखने के बाद महसूस करेंगी।
37
अभिषेक ने आगे कहा- फैमिलीके बाकी लोगों को फिल्म पसंद आई। मेरे पिता के पास कहने के लिए कई चीजें थीं। मैं पहले से ही खुश हूं क्योंकि मेरे लिए जो एक आवाज मायने रखती है उन्हें ये फिल्म पसंद आई है।
47
अभिषेक ने कहा कि मां की तरह पत्नी भी रिलीज से पहले उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करती हैं। ऐश्वर्या रिलीज के बाद ही मेरी फिल्में देखती हैं।
57
बता दें कि द बिग बुल स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। अभिषेक के अलावा फिल्म में सोहम शाह, निकिता दत्ता, सुप्रिया पाठक और इलियाना डीक्रूज भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्मित है।
67
बता दें कि यह फिल्म 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर बनी है। इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में उठाया गया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में दिखेंगे।
77
आपको बता दें कि हर्षद मेहता बैंकिंग सिस्टम और उसकी कमजोरियों पर पैनी नजर रखते थे और इसी का फायदा उठाकर उन्होंने 4000 करोड़ के बड़े घोटाले को अंजाम दिया था। हर्षद के इस घोटाले से पत्रकार सुचिता दलाल ने पर्दा उठाया था। 29 जुलाई 1954 को जन्में हर्षद का 31 दिसंबर, 2001 को निधन हो गया था।