ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या संग 1 काम करना चाहते हैं अभिषेक बच्चन, कर रहे इसका बेसब्री से इंतजार

मुंबई. कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कई लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। और इन्हीं में से एक है अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)। अभिषेक उन सेलेब्स में से एक है जो पैंडेमिक के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ लाइव सेंशन में ढेर सारी बातें की और अपने प्लान्स के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जब यह वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा तो वे फैमिली के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाएंगे। अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ वेकेशन मनाने खास तैयारी कर रहे हैं। नीचे पढ़े अभिषेक ने वेकेशन पर जाने के लिए किस तरह बनाया है प्लान और पत्नी-बेटी के अलावा कौन जाएगा उनके साथ वेकेशन पर...

Rakhee Jhawar | Published : Jun 17, 2021 2:08 PM / Updated: Jun 17 2021, 10:13 PM IST
19
ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या संग 1 काम करना चाहते हैं अभिषेक बच्चन, कर रहे इसका बेसब्री से इंतजार

अभिषेक बताया- हम सभी को लंबी ड्राइव पर जाना बहुत पसंद है। खासकर बेटी को इसमें बहुत मजा आता है। और मुझे लगता है कि ऐसा एक दिन आएगा और हम एन्जॉय करेंगे। उन्होंने कहा कि जब बाहरी स्थिति बेहतर होगी बेटी और पत्नी को एक लॉन्ग ट्रिप पर लेकर जाना चाहता हूं। 

29

आपको बता दें कि पिछले साल अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटाइन में थे, तो वहीं अभिषेक और अमिताभ नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। एक महीने बाद दोनों को छुट्टी मिल गई थी।

39

अभिषेक इन दिनों घर पर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे है। कुछ महीनों पहले उनकी फिल्म बिग बूल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अभिषेक कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है। वे दसवीं और बॉब बिस्वास में नजर आएंगे।

49

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बेटी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था-आराध्या को पता है कि वह बच्चन फैमिली से हैं क्योंकि उसकी मां ऐश्वर्या ने उसको परिवार की पूरी जानकारी दी है कि वह किस परिवार से बिलॉन्ग करती हैं।

59

अभिषेक ने बताया था कि ये काम ऐश्वर्या का है और आराध्या घर के सभी सदस्यों की फिल्म देखती है और उसे एन्जॉय करती हैं। उन्होंने कहा था- ऐश्वर्या ने आराध्या को अच्छे से समझाया है कि वह किस परिवार से आती हैं। उसे पता है कि उसके दादा-दादी मां और पापा सभी एक्टर्स हैं और हम सभी बहुत खुशनसीब हैं कि हमें इतने लोग प्यार करते हैं और हमारी रिस्पेक्ट करते हैं।

69

बता दें कि बंटी और बबली फिल्म में साथ काम करने के बाद अभिषेक-ऐश्वर्या में दोस्ती हुई थी। फिर दोनों ने कुछ और फिल्मों में साथ किया और गुरु फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को प्रपोज किया था। और वे तुरंत मान गई थी।

79

कपल को रोका सेरेमनी के 5-6 महीने बाद 2007 में शादी की थी। ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है।

89

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु' (2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं।

99

ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। अब ऐश्वर्या, मण‍ि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में काम कर रही हैं। 500 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म में ऐश पहली बार डबल रोल प्ले कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos