बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 42 लोकेशंस पर हुई। कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए अभिषेक ने 12 किलो वजन बढ़ाया था। ये वजन उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बढ़ाया था, जिसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्होंने बांग्ला भाषा के लिए सुजॉय घोष से ट्रेनिंग ली थी।