मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी खूबसूरती निखारने के लिए तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर बैठीं कपिल शर्मा की एक्ट्रेस एली अवराम। दरअसल, एली के घर में काम करने वाली एक लड़की ने उन्हें ब्यूटी टिप्स दिया तो एक्ट्रेस ने चुकंदर को पूर शरीर पर रगड़ लिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
एली अवराम ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, चुकंदर की दुकान। मेरे घर पर काम करने वाली लड़की ऊषा का आइडिया है। मैम पूरी बॉडी में लगाते हैं। मैंने चेहरे से शुरू किया और पूरे शरीर पर लगा दिया। हालांकि मुझे देखकर ऊषा एलियन कहने लगी।
28
एली अवराम की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ऐसा लग रहा है, जैसे ये किसी कार क्रैश के बाद बाहर निकली हों। वहीं एक और यूजर ने पूछा, ये सब क्या है?
38
बता दें कि एली अवराम का जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ है। वो टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। 2013 में वो इसकी कंटेस्टेंट थीं, जबकि 2014 और 2015 में उन्होंने यहां गेस्ट अपीयरेंस दिया था।
48
एली ने मिकी वायरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ मनीष पॉल थे। इसके बाद वो 'किस किस को प्यार करूं', 'पोस्टर ब्वॉयज' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में नजर आईं। एली ने कुछ तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।
58
एली अवराम का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ चुका है। दिसंबर, 2017 में एली हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई थीं।
68
एली और हार्दिक को कई बार एयरपोर्ट और रेस्टोरेंट के बाहर भी साथ में देखा गया है। हालांकि अब हार्दिक ने नताशा स्टानकोविक से सगाई कर ली है।
78
एली अवराम आखिरी बार फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है, जबकि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर ने भी काम किया है।