हिमानी बताती हैं कि वो सलमान के साथ पहली बार काम कर रही थीं, लेकिन समझ गईं कि वो ऐसे ही अनप्रिडिक्टबल से हैं। इसी फिल्म में सलमान ने उन्हें दूसरी बार तब गोद में उठा लिया था, जब वह रेणुका शहाणे को बेटा होने की खबर देती हैं। बता दें, रेणुका ने फिल्म में सलमान की भाभी को रोल प्ले किया था।