मुंबई/चेन्नई। फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। आए दिन सेलेब्स बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद पर खुलकर सामने आ रहे हैं। वैसे, नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच जैसी चीजें सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि ये देश की दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिलती हैं। कुछ इसी तरह के कास्टिंग काउच और धोखे का शिकार हुई थी 80 और 90 के दशक की मशहूर साउथ एक्ट्रेस निशा नूर। उन दिनों निशा की पॉपुलैरिटी ऐसी थी कि रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम करना चाहते थे। हालांकि बाद में निशा को धोखे से प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया गया। मरते वक्त निशा नूर सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गई थीं।