तेजस्विनी ने आगे कहा, "टेबल पर पानी से भरा एक गिलास मौजूद था। मैंने उसे उठाया और उसके चेहरे पर फेंक दिया। फिर मैंने उससे कहा कि मैं इस प्रोफेशन में यह सब करने नहीं आई थी, वरना मैं किराए के अपार्टमेंट में नहीं रह रही होती। मैं घर, कार और पता नहीं क्या-क्या खरीद चुकी होती।"