खूंखार विलेन का किरदरा निभाएंगे सैफ अली खान, पति के लुक देख करीना कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

मुंबई.  सैफ अली खान के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है। साल के शुरू में ही उनकी फिल्म तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो वहीं जवानी जानेमन ने भी उनकी पिछली फिल्मों से बेहतर बिजनेस किया। इतना ही नहीं अब वे चौथी बार पिता बनने वाले हैं। अब सैफ से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके लिए वह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि सैफ जल्दी ही बाहुबली यानी प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'आदिपुरुष' में एक्टर की घोषणा की कि उनकी फिल्म में 'दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव' लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 9:11 AM IST / Updated: Sep 05 2020, 10:21 AM IST
17
खूंखार विलेन का किरदरा निभाएंगे सैफ अली खान, पति के लुक देख करीना कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

नए पोस्टर में निर्देशक ओम राउत और उनकी टीम ने खुलासा किया कि 'सबसे बुद्धिमान दानव' सैफ अली खान को लंकेश के रूप में देखा जाएगा। 

27

सैफ अली खान और प्रभास जल्द ही एक महाकाव्य नाटक में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। प्रभास और ओम राउत ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर को शेयर किया और लिखा- 7000 साल पहले दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव मौजूद थे!।

37

प्रभास और ओम राउत के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा- मैं फिर से ओमी दादा के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं। उनके पास वास्तव में एक भव्य दृष्टि और तकनीकी ज्ञान है। 
 

47

'तन्हाजी' की शूटिंग के दौरान उन्होंने सिनेमा को आगे लेने की सोची है। यह एक अभूतपूर्व प्रोजेक्ट है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं। मैं प्रभास के साथ तलवारें भिड़ाने और एक भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।

57

आदिपुरुष फिल्म का पोस्टर काफी शानदार है। इस पोस्टर में 10 सिर वाले रावण की झलक दिख रही है। इसके साथ ही नीचे लिखा है सैफ अली खान लंकेश के किरदार में। वहीं, सैफ की पत्नी करीना कपूर का भी रिएक्शन सामने आया है। करीना ने फिल्म के इस पोस्टर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- इतिहास का सबसे हैंडसम दानव…माई मैन सैफ अली खान। प्रभास इस फिल्म में भगवान राम का रोल निभाते नजर आएंगे।
 

67

यह फिल्म 2020 में हिंदी और तेलुगु में शूट होगी। इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अन्य भाषाओं में भी डब करने का प्लान है। 2021 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और 2022 में इसे रिलीज किया जाएगा। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

77

सैफ आदिपुरुष के अलावा भूत पुलिस में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर उनके साथ दिखेंगे। फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos