सत्यदीप से तलाक के बाद अदिति का नाम उनके को स्टार फरहान अख्तर के साथ भी जुड़ चुका है। ये तब की बात है, जब फरहान अपनी पत्नी अधुना से अलग होने का ऐलान कर चुके थे। इस दौरान दोनों ने साथ में फिल्म 'वजीर' में काम किया था। हालांकि, बाद में दोनों ने ही खबरों को महज अफवाह बताया था।