एक नहीं बल्कि 3 बार हनीमून मनाएंगे आदित्य नारायण और श्वेता, जानें क्या है शादी के बाद का प्लान

मुंबई. आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ मंगलवार 1 दिसंबर को मुंबई के इस्कॉन टेंपल में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में ही वेडिंग रिसेप्शन रखा था। कोरोना महामारी के दौर में हुई इस शादी और उसके बाद 2 नवंबर को हुई रिसेप्शन पार्टी में 50-50 मेहमान ही शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरों और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। आदित्य-श्वेता से लेकर उनके घरवाले तक सभी बेहद खुश हैं। लेकिन अब इनकी शादी के बाद चर्चा इनके हनीमून की है। फैंस के मन में सवाल है कि आखिर शादी के बाद अब उनका हनीमून को लेकर क्या प्लान है। आदित्य नारायण ने बताया हनीमून का प्लान...

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 3:35 AM IST
19
एक नहीं बल्कि 3 बार हनीमून मनाएंगे आदित्य नारायण और श्वेता, जानें क्या है शादी के बाद का प्लान

आदित्‍य नारायण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में अपने हनीमून का प्‍लान बताया है। इसमें खास बात यह है कि वह एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार हनीमून पर जाने की तैयारी में हैं।

29

आदित्‍य और श्‍वेता बीते 12 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। यही कारण है कि शादी समारोह में जश्‍न का उनका अलग अंदाज दिखा। बारात से लेकर रिसेप्‍शन पार्टी तक आदित्‍य नारायण ने खूब डांस किया। 

39

उनके पिता उदित नारायण ने ढोल की थाप पर खूब ठुमके लगाए। आदित्‍य नारायण ने इंटरव्यू में हनीमून प्लान को लेकर कहा कि  'उनके लिए हर हफ्ते मुंबई में रहना जरूरी है। इसलिए, उन्होंने तय किया है कि वो तीन छोटी-छोटी छुट्ट‍ियों पर जाएंगे।' 

49

'इसमें आदित्य श‍िलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे।' बता दें कि श‍िलिम महाराष्‍ट्र में ही स्‍थ‍ित है। जबकि नासिक स्‍थ‍ित सुला वाइनयार्ड्स भी इसी राज्‍य में है। गुलमर्ग, जम्‍मू में है और यह प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत है। 

59

बहरहाल, कोरोना संक्रमण के इस दौर में आदित्‍य हर जरूरी सावधानी बरतते हुए ट्रैवल करने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने आशा जताई कि ये छुट्ट‍ियां उनके लिए जीवनभर यादगार बने।

69

बहरहाल, आदित्य पेशे से एक एक्टर, सिंगर और टीवी होस्ट हैं। वो इंडियन आइडल जैसे शोज को होस्ट कर चुके हैं। 

79

वहीं, अगर बात की जाए श्वेता अग्रवाल की तो वो पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी। वो टीवी शो जैसे 'बाबुल की दुआएं लेती जा' (2000), 'शगुन' (2001) और 'देखो मगर प्यार से' (2004) में नजर आ चुकी हैं।

89

श्वेता ने टीवी सीरीयल 'शगुन' में आरती की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। एक्ट्रेस फिल्मों में प्रभास की मूवी Raghvendra (2003) से डेब्यू किया था।

99

इसके अलावा आदित्य और श्वेता विक्रम भट्ट डायरेक्टेड फिल्म 'शापित' में साथ में नजर आ चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos