रेड गाउन में श्वेता, ब्लैक कलर के सूट में दिखे आदित्य तो दीपिका-रणवीर के आउटफिट से हुई तुलना

मुंबई. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर, एक्टर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी कर ली। शादी के बाद दोनों सेलेब्स ने 2 दिसंबर की शाम को वेडिंग रिसेप्शन किया, जिसमें भारती सिंह और गोविंदा जैसे सितारों ने शिरकत की। अब आदित्य की पत्नी के साथ वेडिंग रिसेप्शन से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अब इनके आउटफिट की तुलना अब दीपिका-रणवीर का ड्रेस हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 5:36 AM IST

18
रेड गाउन में श्वेता, ब्लैक कलर के सूट में दिखे आदित्य तो दीपिका-रणवीर के आउटफिट से हुई तुलना

वेडिंग रिसेप्शन में नारायण परिवार की बहू श्वेता अग्रवाल ने हाथों में मेहंदी और उस पर चूड़ा पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने इस वेडिंग रिसेप्शन में रेड कलर का गाउन पहन रखा था। इस पूरे वेडिंग रिसेप्शन के दौरान वो बेहद प्यारी लग रही थीं। 
 

28

वेडिंग रिसेप्शन में आदित्य ने अपनी नई दुल्हन के साथ डांस भी किया। डांस करने के दौरान आदित्य पत्नी के साथ रोमांटिक दिखे और उन्होंने उनके माथे पर Kiss कर और श्वेता पर प्यार भी लुटाते नजर आए। 
 

38

वहीं, वेडिंग रिसेप्शन में आदित्य ने ब्लैक कलर का सूट पहन रखा था। ऐसे में श्वेता और आदित्य के इस आउटफिट की तुलना दीपिका-रणवीर के आउटफीट से हुई।

48

बता दें, दीपिका-रणवीर ने भी अपने वेडिंग रिसेप्शन में सेम कलर की ड्रेस पहनी थी, इसलिए आदित्य और श्वेता की ड्रेस की तुलना उनकी ड्रेस से हुई।

58

इससे पहले प्रियंका और अनुष्का के आउटफिट से नेहा कक्कड़ और काजल अग्रवाल वेडिंग और रिसेप्शन ड्रेस की तुलना हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने डिजाइनर्स को सेम आउटफिट रखने पर ट्रोल भी किया था। 

68

बहरहाल, अगर बात की जाए श्वेता अग्रवाल की तो वो पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी। वो टीवी शो जैसे 'बाबुल की दुआएं लेती जा' (2000), 'शगुन' (2001) और 'देखो मगर प्यार से' (2004) में नजर आ चुकी हैं। 

78

श्वेता ने टीवी सीरीयल 'शगुन' में आरती की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। एक्ट्रेस फिल्मों में प्रभास की मूवी Raghvendra (2003) से डेब्यू किया था।

88

बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को हुई। कोरोना की वजह से शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया था। शादी मंदिर में 50 लोगों की मौजूदगी में हुई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos