गौहर के पिता जफर अहमद खान 5 मार्च को इस दुनिया से रूख्सत हो गए हैं। उनके पिता कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने पति और पिता के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था- मेरे जीवन के दो पुरुष, जिन्होंने मुझे विभिन्न तरीकों से एक मजबूत महिला बनाया। मेरे पापा, जिनके इंस्पिरेशन से मैंने बात करना सीखा है, जिस तरह से मैं सोचती हूं, जिनकी वजह से मैं आज हूं। और मेरे जैद, जिन्होंने मुझे अपनी ताकत के साथ स्वीकार किया, उनके पास होने से मुझे मजबूत बनने का हौसला मिलता है।