गौहर खान के पति ने वीडियो शेयर कर कहा- कोई आ रहा है, कॉमेन्ट्स में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की बात होने लगी

मुंबई. गौहर खान (gauahar khan) ने करीब 3 महीने पहले यानी 25 दिसंबर को कोरियोग्राफर जैद दरबार (zaid darbar) से शादी की थी। हाल ही में उनके पति जैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर फैंस ने उनसे ये तक पूछ लिया कि क्या गौहर प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो की शुरुआत में जैद कहते हैं कि कोई आ रहा है। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर का रिएक्शन दिखाया जाता है, जिसमें सभी शॉक्ड नजर आ रहे हैं। जैद की बात सुनकर फैन्स ने सवालों की झड़ी लगा दी और हर कोई यहीं पूछ रहा है कि क्या गौहर प्रेग्नेंट है, क्या कोई आने वाला है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 7:51 AM IST / Updated: Mar 10 2021, 06:12 PM IST
16
गौहर खान के पति ने वीडियो शेयर कर कहा- कोई आ रहा है, कॉमेन्ट्स में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की बात होने लगी

आपको बता दें कि जैद द्वारा शेयर वीडियो उन्होंने कैप्शन लिखा- यह कन्फर्म है, हमारे साथ एक नया अतरंगज जुड़ रहा है। इनके रिएक्शन से क्या लग रहा है? कौन हो सकता है? कमेंट में बताओ !!! जैद दरबार के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गौहर के प्रेग्नेंट होने की बात कही है। 

26

एक यूजर ने लिखा- मैं ये सोच रही हूं कि गौहर दी प्रेग्नेंट हैं! सही या गलत? एक दूसरे यूजर ने लिखा- मेरी समझ से तुम्हारा बेबी आ रहा है। ऐसे ही कई यूजर्स ने कमेंट में गौहर के प्रेग्नेंट होने की बात कही है। 

36

फिलहाल, इसके पीछे की सच्चाई क्या है? अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। ऐसे में फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। वैसे, जैद और गौहर अक्सर एक-दूसरे के साथ की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में गौहर दुल्हन के लिबास में नजर आ रही थी और अपने शौहर के चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाती दिख रही थी और फिर वह खुद का टचअप करती नजर आ रही हैं। 

46

बता दें कि गौहर और जैद की मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी। खबरों के मुताबिक जैद को गौहर पहली मुलाकात में ही पसंद आ गई थीं। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार भी हो गया। 

56

कपल ने 25 दिसंबर 2020 को मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग की, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। शादी के फंक्शन 3 दिन चले थे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बेहद शानदार आउटफिट में नजर आए थे। 

66

गौहर के पिता जफर अहमद खान 5 मार्च को इस दुनिया से रूख्सत हो गए हैं। उनके पिता कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने पति और पिता के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था- मेरे जीवन के दो पुरुष, जिन्होंने मुझे विभिन्न तरीकों से एक मजबूत महिला बनाया। मेरे पापा, जिनके इंस्पिरेशन से मैंने बात करना सीखा है, जिस तरह से मैं सोचती हूं, जिनकी वजह से मैं आज हूं। और मेरे जैद, जिन्होंने मुझे अपनी ताकत के साथ स्वीकार किया, उनके पास होने से मुझे मजबूत बनने का हौसला मिलता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos