पति अभिषेक से कहीं ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या, जानें बच्चन परिवार में किसके पास है कितनी प्रॉपर्टी

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 45 साल के हो गए हैं। 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक ने बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर थीं। अभिषेक ने 2007 में मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय से शादी की। वैसे, पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऐश्वर्या रॉय प्रॉपर्टी के मामले में अभिषेक से ज्यादा अमीर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या की नेटवर्थ जहां 245 करोड़ रुपए हैं। वहीं, अभिषेक की नेटवर्थ 210 करोड़ रुपए है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 6:31 AM IST
110
पति अभिषेक से कहीं ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या, जानें बच्चन परिवार में किसके पास है कितनी प्रॉपर्टी

बता दें कि ऐश्वर्या आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आईं थीं। ऐश की कमाई का जरिया केवल फिल्में नहीं हैं। वे फिल्मों के अलावा कर्मिशियल ऐड से अच्छी खासी कमाई करती हैं। वे एक विज्ञापन के करीब 4-5 करोड़ रुपए लेती हैं।

210

ऐश्वर्या के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस 500 कार है, जिसकी कीमत करीब 2.35 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा बेंटले सीजीटी (3.12 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंज एस350डी (1.333 करोड़ रुपए), बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (3.29 करोड़ रुपए) जैसी लग्जरी कारें भी हैं।

310

ऐश्वर्या के पास मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐश का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए हैं। ये अपार्टमेंट 5500 स्क्वेयर फीट में फैला है। ऐश्वर्या की प्रॉपर्टी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। इसमें सबसे खास है दुबई स्थित लैविश विला। 

410

दुबई की पॉश प्रॉपर्टी जुमेराह गोल्फ एस्टेट में उनका विला है। रिजॉर्ट होम स्टाइल में बने इस बंगले का इंटीरियर शानदार है। लैविश बेडरूम, स्विमिंग पूल, होम थिएटर, वॉशरूम, पूल टेबल, गोल्फ एरिया सहित कई सुविधाएं इस विला में मौजूद हैं। ये विला सैंक्चुरी फॉल्स एरिया में स्थित है।

510

वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो आज के दौर में भी बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। फिल्मों और टीवी शोज के अलावा अमिताभ की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन हैं। अमिताभ कोरोना (Corona) काल में भी कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आते हैं। 

610

अमिताभ ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) देश की सबसे अमीर सांसद में से एक हैं। राज्यसभा में नॉमिनेशन के वक्त जया बच्चन ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसके मुताबिक जया और अमिताभ के पास करीब 460 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति, जबकि 343 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। यानी दोनों करीब 800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 

710

एफिडेविट के मुताबिक, अमिताभ और जया के पास कुल 62 करोड़ रुपए के गोल्ड और ज्वैलरी हैं। इसमें अमिताभ के पास 36 करोड़ रुपए की ज्वैलरी है। अमिताभ बच्चन के पास करीब 3.4 करोड़ रुपए की घड़ियां हैं। वहीं जया बच्चन के पास 51 लाख रुपए कीमत की घड़ियां हैं। अमिताभ के पास 9 लाख रुपए कीमत के पेन हैं।

810

बच्चन परिवार के पास 3175 स्केयर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी फ्रांस में है। इसके अलावा मुंबई, नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया के पास 1.22 हेक्टेयर का एग्रीकल्चर प्लॉट है। इसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपए है। इसी तरह अमिताभ के पास 3 एकड़ का प्लॉट है, जिसकी कीमत 5.7 करोड़ रुपए है। यह जमीन बाराबंकी में है।

910

कार कलेक्शन की बात करें तो अमिताभ के पास करीब 13 लग्जरी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें रोल्स रॉयस, तीन मर्सिडीज, पोर्शे, रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं। अमिताभ के पास टाटा नैनो और ट्रैक्टर भी है।
 

1010

बिग बी ने सितंबर, 2020 में मर्सिडीज बेंज S Class कार खरीदी है। यह कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है। अमिताभ ने कार के साथ फोटो भी शेयर की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos