ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और आराध्या की सामने आई कोरोना रिपोर्ट, अमिताभ-अभिषेक अस्पताल में एडमिट

मुंबई. अमिताभ बच्चन को शनिवार शाम नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ ने स्वयं एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की थी कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। थोड़ी देर बाद, अभिषेक बच्‍चन ने भी इस बात की पुष्टि की वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावटी अस्‍पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 4:52 AM IST / Updated: Jul 13 2020, 11:14 AM IST

18
ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और आराध्या की सामने आई कोरोना रिपोर्ट, अमिताभ-अभिषेक अस्पताल में एडमिट

अभिषेक ने भी शनिवार को एक ट्वीट करते हुए बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों ही लोगों का टेस्‍ट कोरोना पॉजिटिव आया है। इस खबर के फैलते ही बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश से उनके प्रशंसक बिग बी के जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

28

अमिताभ बच्चन अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं, इसको बताने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर अमिताभ अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करते हैं। वहीं अमिताभ के परिजन भी उनके बेइंतहा चाहते हैं। अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने के साथ ही हर तरफ हलचल मच गई है। इस बीच अमिताभ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके नाती अगस्त्य नंदा का कमेंट सामने आया है। अगस्त्य नंदा ने नाना के लिए लिखा- लव यू नाना।

38

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी आपके जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की। 

48

सोशल मीडिया पर अमिताभ और अभिषेक की खबर सामने आने के बाद से ही कई ट्वीट सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस जूनियर और सीनियर बच्चन की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं कुछ साल 2020 को कोसते हुए दुख जाहिर कर रहे हैं।

58

अमिताभ के बंगले जलसा पर बीएमसी की टीम पहुंच गई है। बीएमसी की टीम ने जलसा को सेनिटाइज्ड करने का काम शुरू कर दिया है। इसकी फोटोज भी सामने आई हैं। 

68

बता दें कि खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रही हैं। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।

78

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आए थे। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र और झुंड में भी नजर आने वाले हैं।

88

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब देखना है कि वो इस शो को होस्ट करते हैं या नहीं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos