अमिताभ बच्चन पर जब 15 साल के लिए लग गया था बैन, फिर गुस्साए बिग बी ने ऐसे लिया था बदला

Published : Jul 11, 2020, 08:55 PM ISTUpdated : Jul 12, 2020, 12:36 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन आज के दौर में भले ही बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं और मीडिया हरदम उनकी एक झलक पाने के लिए पलक पांवड़े बिछाए रहता है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब इसी मीडिया ने उन्हें एक-दो नहीं, बल्कि 15 साल के लिए पूरी तरह बैन कर दिया था। ये वो दौर था, जब देश में आपातकाल (इमरजेंसी) लगाया गया था। अमिताभ बच्चन ने कुछ साल पहले खुद अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया था कि मीडिया ने उन्हें पूरी तरह बैन कर दिया था। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कि आखिर मीडिया ने उन्हें क्यों बैन किया था। 

PREV
110
अमिताभ बच्चन पर जब 15 साल के लिए लग गया था बैन, फिर गुस्साए बिग बी ने ऐसे लिया था बदला

वैसे, ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन राजीव गांधी के बहुत अच्छे दोस्त थे। जब इमरजेंसी के दौरान कई फिल्मों और फिल्मी दुनिया की मैग्जीन्स पर बैन लगा तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ा अमिताभ बच्चन को। जब फिल्मी मैग्जीन्स पर भी सेंसर लागू कर दिया गया तो इसका गुस्सा सामूहिक रूप से अमिताभ बच्चन पर उतारा गया। नतीजा ये हुआ कि मीडिया ने उन पर एकतरफा अघोषित बैन लगा दिया।

210

इमरजेंसी के दौर में फिल्मों की खबरें जानने के लिए ना तो अखबार होते थे, ना ही एंटरटेनमेंट चैनल और ना ही सोशल मीडिया। ऐसे में फिल्मी न्यूज के लिए मैगजीन ही एकमात्र जरिया होती थीं। मैग्जीन्स के एडिटर्स को लगा कि चूंकि अमिताभ बच्चन गांधी फैमिली के बेहद करीबी हैं इसलिए ये सब उन्हीं की सलाह पर हुआ होगा।

310

जब इंदिरा गांधी 1977 में चुनाव हार गईं तो सिनेब्लिट्ज और स्टारडस्ट जैसी बड़ी मैग्जीन्स के एडिटर्स ने एक मीटिंग बुलाई और फैसला किया कि वो अमिताभ बच्चन की खबरें और फोटो नहीं छापेंगे। ऐसे में कुछ दिनों तक तो अमिताभ को पता भी नहीं चला कि मीडिया उन्हें बैन कर चुका है। 

410

बाद में जब अमिताभ को पता चला कि देश के मीडिया ने उन्हें अनऑफिशियली बैन कर दिया है तो गुस्साए अमिताभ ने भी बदला लेने का फैसला किया। ऐसे में उन्होंने किसी भी मैग्जीन को इंटरव्यू ना देने और फोटोशूट ना कराने का फैसला किया था।

510

अमिताभ को बैन करने के दौरान आलम ये था कि अगर गलती से किसी फोटो में बिग बी दिख भी जाते थे तो उन्हें या तो छापा नहीं जाता था या फिर साइड से अमिताभ बच्चन को काट दिया जाता था। ऐसे में अमिताभ खुद ही ग्रुप फोटो या इवेंट में साइड में ही खड़े होने लगे थे, ताकि उनकी फोटो छपने से पहले क्रॉप की जा सके। इस तरह अमिताभ पर मीडिया का ये बैन करीब 15 साल तक चला।

610

1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन घायल हो गए तो पूरे देश ने मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में उनके लिए दुआएं मांगी। फिल्मी मैग्जीन के मालिकों ने भी अमिताभ को लेकर फैन्स की दीवानगी देखी तो पिघल गए। खुद स्टारडस्ट के मालिक नारी हीरा ने अमिताभ बच्चन की तबीयत पूछी और उनका हालचाल जाना। इसके बाद स्टारडस्ट ने बैन हटाते हुए अमिताभ बच्चन पर एक स्पेशल एडिशन भी निकाला था।

710

जब अमिताभ बच्चन ठीक हो गए तो वो स्टारडस्ट के मालिक नारी हीरा से मिलने पहुंचे। अमिताभ ने उनसे पूछा- आप तो मुझसे नाराज थे, फिर आपने मुझ पर ये आर्टिकल क्यों लिखा। इस पर नारी हीरा ने अमिताभ से कहा- हम ये तो चाहते थे कि आप फेल हो जाएं, लेकिन ये कतई नहीं चाहते थे कि आप मर जाएं। इस मीटिंग में दोनों के गिले-शिकवे तो दूर हो गए लेकिन मीडिया का बैन अब भी चलता रहा।

810

अब भी मीडिया ने अमिताभ को और अमिताभ ने मीडिया को बैन कर रखा था। इसी बीच 1989 में अमिताभ का नाम बोफोर्स घोटाले की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आया। ऐसे में परेशान अमिताभ ने फिल्म 'अजूबा' के सेट पर अपने पीआर के जरिए प्रेस वालों को मिलने बुलाया। 

910

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिग बी ने अपनी सफाई दी और कहा- पॉलिटिक्स तो मैं पहले ही छोड़ चुका हूं और ये भी बता दूं कि इमरजेंसी के दौरान लागू हुई सेंशरशिप में मेरा कोई हाथ नहीं था। इसके बाद ही अमिताभ पर लगा ये बैन ऑफिशियल खत्म हुआ और वो एक बार फिर मीडिया के चहेते सुपरस्टार बन गए।

1010

वहीं, भावना सोमाया ने अपनी किताब 'अमिताभ बच्चन : द लीजेंड' में उन्हें बैन किए जाने की असल वजह बताई है। दरअसल, दिलीप कुमार ने स्टारडस्ट मैग्जीन के शो का बॉयकाट किया था। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी उनका साथ दिया था। जब मैग्जीन को पता चला कि इस बॉयकाट के पीछे यही दोनों हैं तो दोनों को ही बैन कर दिया गया था। हालांकि बाद में अमिताभ के इसी बैन को इमरजेंसी से भी जोड़ दिया गया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories