Aishwarya Rai Birthday: आखिर क्यों बहू को देखते ही खिल उठता है ससुर का चेहरा, सास ने बताई थी वजह

Published : Nov 01, 2021, 11:36 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे फेमस घराने बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था। यूं तो ऐश्वर्या बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना देखा करती थीं लेकिन बड़ी होने के बाद उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग की ओर हो गया। मॉडलिंग का पहला ऑफर उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था, तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं। इसके बाद उन्होंने कई ऐड में काम किया और पढ़ाई भी जारी रखी। वैसे कम ही लोग जानते है बहू ऐश्वर्या राय को देखते ही ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का चेहरा खिल उठता है। इसके पीछे वजह ऐश की सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक इंटरव्यू में बताई थी। नीचे पढ़े आखिर क्या है बहू को देखते ही बिग बी के चेहरे पर आने वाली चमक की वजह...

PREV
18
Aishwarya Rai Birthday: आखिर क्यों बहू को देखते ही खिल उठता है ससुर का चेहरा, सास ने बताई थी वजह

आपको बता दें कि मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 

28

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली ऐश्वर्या और उनके ससुर अमिताभ बच्चन के बीच खास बॉन्डिंग है। वे बच्चन फैमिली की लाडली बहू हैं। ससुर अमिताभ से उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग है, यह बताने की जरूरत नहीं। वह उन्हें बिल्कुल अपनी बेटी श्वेता की तरह ट्रीट करते हैं।

38

जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था- वह बहुत प्यारी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत बड़ी स्टार हैं और परिवार में बहुत अच्छी तरह फिट हो गई हैं।

48

जया बच्चन ने बताया था कि कैसे ऐश्वर्या ने उनके घर में बेटी श्वेता की कमी को पूरा किया। उन्होंने बताया था कि अमिताभ, ऐश्वर्या को देखकर बहुत खुश होते हैं।

58

उन्होंने बताया था- जैसे ही ऐश्वर्या घर आती हैं अमित की आंखों में चमक उठती है और उनका चेहरा खिल जाता है जैसे श्वेता घर आ गई हो। श्वेता की वजह से जो खालीपन आ गया है, ऐश्वर्या ने उसे आकर भर दिया है।

68

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात 1997 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां ऐश्वर्या अभिषेक के दोस्त बॉबी देओल के साथ काम कर रही थीं। ये फिल्म और प्यार हो गया थी। दोनों ने पहली बार 2000 में ढाई अक्षर प्रेम में और इसके बाद 2003 में कुछ ना कहो फिल्म में साथ काम किया था।

78

फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। मुंबई लौटकर दोनों ने धूमधाम से सगाई की थी। दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। 

88

बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों साउथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। 

 

ये भी पढ़े -

भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर

KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात

जेल से रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं हुए Aryan Khan, यहां रहेंगे बंद, पालन करने होंगे ये 3 सख्त रूल

आखिर क्यों Katrina Kaif ने Vicky Kaushal संग शादी को लेकर साध रखी है चुप्पी, क्या ये एक्टर है वजह

ऑर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद देखें Aryan Khan की लेटेस्ट 8 तस्वीरें, चेहरे पर उदासी और झुकी नजरें

Vinod Mehra Death Anniversary: शादीशुदा होने के बाद भी इस हीरोइन पर आया दिल, जिंदगीभर रहा विवादों में

Recommended Stories