खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं ऐश्वर्या राय की भाभी, सामने आया गजब ट्रांसफॉर्मेशन, दिखाई टोन्ड बॉडी

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai bachchan) के ससुराल पक्ष यानी बच्चन फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके मायकेवालों के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। जैसे कि ऐश्वर्या के भाई-भाभी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं। आदित्य की शादी मॉडल श्रीमा से हुई है। श्रीमा 2009 में मिसेज इंडिया कॉम्पिटीशन में फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं। खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा किसी हीरोइन से कम नहीं है। श्रीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज शेयर की, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी साफ नजर आ रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 11:24 AM IST
19
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं ऐश्वर्या राय की भाभी, सामने आया गजब ट्रांसफॉर्मेशन, दिखाई टोन्ड बॉडी

शायद कम ही लोगों को पता होगा कि श्रीमा राय लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती रहती हैं। उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज शेयर की है, जिसमें वे अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। 
 

29

श्रीमा ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने टोन्ड बॉडी पाने के लिए काफी मेहनत की है। साथ ही इस दौरान उन्होंने डाइट का भी ध्यान रखा। 

39

ऐश्वर्या और उनकी भाभी श्रीमा के बीच एक बात कॉमन है कि दोनों ही मॉडलिंग फील्ड से हैं। दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

49

एक इंटरव्यू के दौरान खुद श्रीमा ने बताया था कि, "मैं ऐश्वर्या को एक सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखती। सबसे पहले वो मेरी ननद हैं।

59

ऐश्वर्या और श्रीमा मॉडलिंग और रैम्प के एक्सपीरियंस और टिप्स भी एक-दूसरे से शेयर करती हैं।

69

श्रीमा के मुताबिक, ऐश्वर्या रैम्प वॉक में प्रोफेशनल हैं और वो एक्सप्रेशन को लेकर मुझसे कुछ टिप्स शेयर करती हैं। उन्होंने मुझे सबसे खास चीज यह बताई थी कि सब कुछ भूल कर उस लम्हे को एन्जॉय करना चाहिए।

79

श्रीमा से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा कि वे अपने बच्चों को कैसे बताती हैं कि उनकी बुआ कितनी मशहूर हैं? इसपर श्रीमा ने लिखआ था- मेरे घर में कभी भी यह चर्चा का विषय नहीं हैं। ऐश को घर में बच्चे गुलू मामी के नाम से पुकारते हैं।

89

बता दें कि श्रीमा की फैमिली मंगलोर की है, जो अब यूएस में शिफ्ट हो चुकी है। श्रीमा फैशन ब्लॉगर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हैं। फिलहाल वो मॉडलिंग से दूर अपने दो बच्चों के साथ फैमिली को संभाल रही हैं। श्रीमा के बेटों का नाम विहान और शिवांश है।

99

ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय ने श्रीमा से लव मैरिज की थी। बता दें, ऐश्वर्या के भाई आदित्य ने फिल्म 'दिल का रिश्ता' को को-प्रोड्यूस किया था। ऐश्वर्या की मां वृंदा इस फिल्म की को-राइटर थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos