माधवन ने अपने करियर की शुरुआत एक पाउडर के विज्ञापन से की थी। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले बेनेगी अपनी बात, तोल मोल के बोल और घर जमाई जैसे टीवी शोज में काम किया था। उन्हें मणि रत्नम की फिल्म ईरुवर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। ये बात कम लोग जानते हैं कि मणि रत्नम ने पहले राउंड में उनको रिजेक्ट कर दिया। उनको पहला बड़ा ब्रेक दिया था अलायिपुथे से।