Aishwarya Rai Birthday: बिना मेकअप और ऐसे कपड़े पहन पति-बेटी के साथ बच्चन बहू ने मनाया बर्थडे

Published : Nov 02, 2021, 08:32 AM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 48 साल की हो गई है। उन्होंने अपना जन्मदिन देर रात पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ मनाया। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें ऐश्वर्या राय का एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। इस फोटो में वे ऑफ शोल्डर ड्रेस में पूल किनारे बैठी नजर आ रही है। उन्होंने लाल लिपस्टिक लगा रखी है लेकिन वे बिना मेकअप नजर आ रही है। अभिषेक ने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थ डे वाइफी, तुम जैसी हो वैसी रहने के लिए थैंक्स। तुम हमें पूरा करती हो और हम सभी तुम्हें बहुत प्यार करते हैं। बता दें कि ऐश ने अपना बर्थडे बेहद सिम्पल तरीके से सेलिब्रेट किया। नीचे देखे ऐश्वर्या राय के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और उनसे जुड़ी कुछ बातें...

PREV
17
Aishwarya Rai Birthday: बिना मेकअप और ऐसे कपड़े पहन पति-बेटी के साथ बच्चन बहू ने मनाया बर्थडे

बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले 14 साल से बच्चन परिवार की बहू है और उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कभी एक-दूसरे पर हावी होने का मौका नहीं दिया।

27

बात उनकी फैमिली की करें तो ऐश्वर्या राय का साथ हमेशा ही उनके ससुरालवालों ने दिया है। सास-ससुर के साथ पति अभिषेक बच्चन हमेशआ उन्हें अपने काम के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 

37

ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी करने और बेटी को जन्म देने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। अभी भी वे अपनी बेटी की परवरिश को ज्यादा तवज्जों देती है और साल एकाध फिल्म ही करती है। हालांकि, उनके ससुरालवालें उनके हर फैसले का स्वागत करते हैं। 

47

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात 1997 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। ये फिल्म और प्यार हो गया थी। दोनों ने पहली बार 2000 में ढाई अक्षर प्रेम में और इसके बाद 2003 में कुछ ना कहो फिल्म में साथ काम किया था।

57

 2005 में बंटी और बबली की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को जानने लगे। 2004 में धूम की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदिकियां बढ़ीं और फिल्म गुरु के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया।

67

फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। मुंबई लौटकर दोनों ने धूमधाम से सगाई की थी। दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। 

77

बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों साउथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों में बॉस बिस्वास और दसवीं है। 

 

ये भी पढ़े -

Shahrukh Khan Birthday:तो इस बात से इतना खौफ खा गए थे शाहरुख कि नोंच डाला था Aishwarya Rai का हाथ

Shahrukh Khan Birthday: आखिर काजोल से क्यों चिढ़ता है SRK का बेटा, इस वजह से घूर रहा था एक्ट्रेस को

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख की उस गंदी हरकत से वाकिफ नहीं थी काजोल, अचानक हो गया था कुछ ऐसा

Aishwarya Rai Birthday: सास जया बच्चन की दुश्मन है ऐश्वर्या की सबसे बेस्ट फ्रेंड, इनसे है ऐश की क्लोज बॉन्डिंग

केदारनाथ पहुंची Sara Ali Khan-Janhvi Kapoor, एक-दूसरे को टक्कर देने वाली सहेलियों में दिखी बॉन्डिंग

दोनों जेठानी संग चिल करती दिखीं Priyanka Chpora, पोज देते वक्त आंख मारती नजर आई देसी गर्ल

Aishwarya Rai B'Day : आखिर क्यों अपनी बहू की टांग खींचती रहती है सास जया बच्चन, हैरान करने वाली है वजह

 

Read more Photos on

Recommended Stories