दुबई की पॉश प्रॉपर्टी जुमेराह गोल्फ एस्टेट में उनका विला है। रिजॉर्ट होम स्टाइल में बने इस बंगले का इंटीरियर शानदार है। लैविश बेडरूम, स्विमिंग पूल, होम थिएटर, वॉशरूम, पूल टेबल, गोल्फ एरिया सहित कई सुविधाएं इस विला में मौजूद हैं। ये विला सैंक्चुरी फॉल्स एरिया में स्थित है।