ऐश्वर्या राय के एंडोर्समेंट्स : कैमलिन पेंसिल के ऐड से शुरू हुआ ऐश्वर्या का मॉडलिंग सफर अब भी जारी है। वो टाइटन वॉचेज, लॉन्जिस वॉचेज, लॉरियल, कोकाकोला, लक्मे कॉस्मेटिक्स, फिलिप्स, पॉमोलिव, लक्स, फूजी फिल्म्स, नक्षत्र डायमंड्स, कल्याण ज्वैलर्स, प्रेस्टीज जैसे बड़े ब्रान्ड का चेहरा बन चुकी हैं।