Aishwarya Rai की वजह से टूटा था इस एक्ट्रेस का Salman Khan से रिश्ता, घर से भागकर आई थी शादी करने

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव अफेयर के किस्से हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स जिन्हें साथ काम करते-करते प्यार हो गया। हालांकि, इनमें से कुछ की मोहब्बत तो मंजिल तक पहुंची लेकिन कुछ ऐसे बदकिस्मत भी जिन्हें अभी तक अपना प्यार नहीं मिला। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली (somy ali) का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) पर यह लगाया था कि उनके बीच में आने की वजह से सलमान खान (salman khan) से उनका रिश्ता टूट गया। बता दें कि सोमी, सलमान खान से शादी करने की ख्वाहिश लेकर पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आई थी। सोमी को इतनी मेहनत के बाद भी न प्यार मिला और ही बॉलीवुड में वे अपना नाम कमाने में सफल रही।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 11:37 AM IST
19
Aishwarya Rai की वजह से टूटा था इस एक्ट्रेस का Salman Khan से रिश्ता, घर से भागकर आई थी शादी करने

बता दें कि 16 साल की सोमी ने 1994 में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया देखी थी। फिल्म में सलमान को देखते ही वे उनपर फिदा हो गई थी। और उसी पल उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे सिर्फ और सिर्फ सलमान से ही शादी करेंगी। 

29

सोमी ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- जिस रात मैंने वो फिल्म देखी, मैंने सलमान से शादी करने के बारे में एक सपना देखा था। मैं उठी और सूटकेस की तलाश में घर के चारों ओर भागी और अपनी मां को बताया कि जिस एक्टर का मैंने सपना देखा था, उससे शादी करने के लिए भारत जाना चाहती हूं।

39

उन्होंने बताया कि मां मेरी बात सुनते ही भड़क गई। हालांकि, वे बाद में मान गई थी। भारत आकर उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में काम भी किया। फिर उनकी मुलाकात सलमान से हुई और धीरे-धीरे दोनों में अफेयर शुरू हो गया। दोनों काफी साल रिलेशन में रहे।

49

फिर सलमान को संजयलीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ऑफर हुई। इस फिल्म ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस थी। कहते हैं कि यहीं सलमान की पहली मुलाकात ऐश्वर्या राय के साथ हुई। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला शुरू हुआ। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों डेटिंग करना शुरू कर चुके थे।

59

एक इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और अपने ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। जब उनसे पूछा गया कि सलमान और उनके बीच कौन आया, तो उन्होंने कहा था- ऐश्वर्या राय।
 

69

उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐश्वर्या या सलमान को उनके रिश्ते टूटने के लिए दोषी नहीं ठहराती हैं। सोमी ने कहा था- वे दोनों वही करते थे जो वे महसूस करते थे। मुझे बेवजह चीजों को पकड़े रखना पसंद नहीं है। यह केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरी सोच थी।

79

वैसे, आपको बता दें कि सलमान का रिश्ता ऐश्वर्या राय के साथ भी ज्यादा नहीं चल पाया। ऐश ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं सलमान के एग्रेसिव नेचर और पजेसिवनेस की वजह से परेशान हो गई थी। कभी-कभी तो वो बहुत ही हिंसक भी जाता था। आखिरकार मैंने रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया। ऐश द्वारा रिश्ता खत्म करने के बाद भी दोनों को लेकर मीडिया में कई खबरें आई। 

89

सलमान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन वे अभी भी कुंवारे ही है। उनके चाहने वाले आज भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।

99

बात वर्कफ्रंट की करें तो सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे और अंतिम है। इसके अलावा वे जल्दी ही पूजा हेगड़े के साथ फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, ऐश्वर्या राय मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आएगी। इसके अलावा उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos