इसके बाद उन्होंने दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएंगे, प्यार किया तो डरना क्या, प्यार तो होना ही था, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, गुप्त, दुश्मन, फना यू, मी और हम की, माय नेम इस खान, दिलवाले जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया।