हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया कि साथ काम करते-करते जितेंद्र, हेमा मालिनी के करीब आ गए थे। सबसे बड़ी बात यह थी दोनों के रिश्ते से हेमा के घरवालों को कोई प्रॉब्लम नहीं थी। किताब में बताया कि एक वक्त था जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता था और दोनों की फिल्में काफी हिट भी होती थी। यहीं वजह थी कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स दोनों को अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते थे। चूंकि, धर्मेंद्र शादीशुदा थे इसलिए हेमा की मां को बेटी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं थी।