शादी के बंधन में बंधी 70 के दशक की एक्ट्रेस की बेटी, देखें 7 फेरे से संगीत-मेहंदी सेरेमनी तक की Photos

Published : Mar 08, 2021, 03:52 PM ISTUpdated : Mar 08, 2021, 03:55 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर जेपी दत्ता (jp dutta) और 70 के दशक की एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (bindiya goswami) की बेटी निधि दत्ता (nidhi dutta) सोमवार को यानी 8 मार्च इंटरनेशनल वुमन डे पर शादी के बंधन में बंध गई हैं। निधि ने जयपुर के रामबाग पैलेस में मंगेतर और निर्देशक बिनॉय गांधी (binoy gandhi) संग 7 फेर लिए। कपल की शादी से जुड़ी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। माना जाता है कि जेपी दत्ता के लिए जयपुर शहर काफी स्पेशल है। इसी वजह से उनकी बेटी की शादी इसी शहर में हो रही है। पिछले तीन दिनों से बिनॉय और निधि की शादी की रस्में होटल में चलीं। कपल की शादी में लगभग 200 लोग शामिल हुए थे, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए। 

PREV
19
शादी के बंधन में बंधी 70 के दशक की एक्ट्रेस की बेटी, देखें 7 फेरे से संगीत-मेहंदी सेरेमनी तक की Photos

निधि और बिनॉय की शादी में शामिल होने रवीना टंडन, आयुष्मान खुराना, अर्जुन रामपाल, अमृता सिंह और सोनू निगम सहित कई सेलेब्स जयपुर पहुंचे। सभी सेलेब्स ने शादी में खूब एन्जॉय किया।

29

दुल्हन बनी निधि गोल्डन कलर के लहंगे और ज्वैलरी में काफी खूबसूरत दिखी। वहीं, व्हाइट कलर की शेरवानी में बिनॉय बहुत जच रहे हैं। बिनॉय ने अपनी वाइफ निधि​ से मैचिंग करने के लिए गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी किया।

39

जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी ने अपनी बेटी निधि की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से की। इस रॉयल वेडिंग की साज-सज्जा देख लायक थी। दुल्हन बनी निधि के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था।

49

बीती रात उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। मेहंदी सेमेरनी के दौरान निधि बेहद खुश नजर आई। इस मौके पर उन्होंने पीले की लंहगा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने गहरे गुलाबी रंग का दुपट्टा लिया था। मांग टीका, बड़े-बड़े झुके और खुले बालों में निधि बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं, निधि की मम्मी बिंदिया गोस्वामी भी दुल्हन बनी बेटी को खूबसूरती में मात देती दिखी।

59

बिंदिया ने बेटी की मेहंदी सेरेमनी में ओशन ब्लू कलर का लहंगी पहना। बालों में गजरा और गॉगल लगाए वे बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं, संगीत सेरेमनी में भी उन्होंने जमकर डांस किया। 

69

बिंदिया की बेटी निधि और बिनॉय ने 29 अगस्त, 2020 को सगाई की थी। पहले दोनों दिसंबर में ही शादी करना चाह रहे थे। लेकिन फिर उन्हें लगा कि कोरोना की वजह से वो अपनी शादी में ज्यादा लोगों को इन्वाइट नहीं कर पाएंगे तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।

79

निधि ने इंस्टा स्टोरी पर कई फोटोज वीडियोज शेयर किए, जो मेहंदी और संगीत सेरेमनी के है। निधि ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने हाथों में मेहंदी लगवाते हुए नजर आ रही हैं। 

89

निधि और बिनॉय की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में निधि को बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया गया था। हालांकि, यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन निधि और बिनॉय इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए और जल्दी ही इनकी दोस्ती पहले प्यार और अब शादी में बदल गई।

99

एक वीडियों में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप मेहंदी पंजाबी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ निधि की मां बिंदिया डांस करती दिख रही हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories