बीती रात उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। मेहंदी सेमेरनी के दौरान निधि बेहद खुश नजर आई। इस मौके पर उन्होंने पीले की लंहगा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने गहरे गुलाबी रंग का दुपट्टा लिया था। मांग टीका, बड़े-बड़े झुके और खुले बालों में निधि बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं, निधि की मम्मी बिंदिया गोस्वामी भी दुल्हन बनी बेटी को खूबसूरती में मात देती दिखी।