मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन

Published : Apr 04, 2022, 04:21 PM IST

मुंबई. बी-टाउन के सेलेब्स इन दिनों अपने वर्कफ्रंट को लेकर काफी बिजी नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग और कमर्शियल इवेंट्स को लेकर भी व्यस्त नजर आ रहे हैं। कई स्टार्स लाइफ एन्जॉय कर रहे है तो कई लंच और डिनर डेट पर फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा देवगन (nysa devgan) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। न्यासा इस दौरान अकेली थी सिर्फ बॉडीगार्ड उनके साथ था। दरअसल, वे कुछ दिन मुंबई में बीताने के बताने के बाद सिंगापुर पढ़ाई करने रवाना हुई। मम्मी-पापा को छोड़कर जाने की उदासी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। नीचे देखें और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

PREV
17
मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन

एयरपोर्ट पर नजर आई न्यासा देवगन ने फॉर्मल कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, लेकिन उनकी आंखों में उदासी साफ दिख रही थी। खुले बालों में न्यासा बिना मेकअप नजर आई। 

27

शादी की खबरें के बीच आलिया भट्ट बांद्रा के एक स्टूडियो के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में कुछ पकड़ रखा था। गॉगल लगाए आलिया सिम्पल लुक में दिखी।

37

अनिल कपूर एयरपोर्ट पर अपने झकास स्टाइल में नजर आए। उन्होंने सफेद रंग  की शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। कैमरामैन को लेकर उन्होंने हाथ भी हिलाया। 

47

अनन्या पांडे जिम के बाहर स्पॉट हुई। बिना मेकअप और जिम वियर में अनन्या मुस्कराती नजर आई। उन्होंने इस दौरान मास्क निकालकर पोज दिए।

57

जाह्नवी कपूर बांद्रा के एक जिम के बाहर नजर आई। कार में बैठते वक्त वे मुस्कराती नजर आई। इस दौरान उन्होंने क्रॉप टॉप और लोअर कैरी कर रखा था।

67

अपनी न्यूड फोटोज शेयर करने के लिए मशहूर ईशआ गुप्ता बढ़े दिनों बाद जिम के बाहर दिखी। बिना मेकअप ईशा ने मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

77

पूजा हेगड़े एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक में नजर आई। जिम के बाहर वे किसी से बात करने में बिजी दिखी। हालांकि, बात करते-करते भी उन्होंने कैमरामैन को पोज दिए। 

 

ये भी पढ़ें
पासपोर्ट पर ऐसे दिखते हैं ऐश्वर्या राय समेत ये बॉलीवुड सेलेब्स, इस हीरो को तो पहचान भी नहीं पाएंगे

घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा

परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

Recommended Stories