इस 1 वजह से टूट गई थी अजय देवगन की पहली एक्ट्रेस, 22 साल पहले इनसे की शादी, अब है दो बेटियों की मां

Published : Mar 26, 2021, 08:30 AM IST

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में उनकी पहली हीरोइन रहीं मधु शाह (Madhoo Shah) 52 साल की हो गई हैं। 26 मार्च, 1969 को जन्मी मधु का असली नाम मधुबाला है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना स्क्रीन नेम मधु कर लिया। 1991 में अजय देवगन के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मधु मूल रूप से तमिलियन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था। मधु ने बताया था कि महज 4 दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें उनकी पहली फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। मधु के मुताबिक, अपनी पहली फिल्म के लिए मैंने 4 दिन तक शूटिंग भी की थी लेकिन बाद में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे बिना बताए फिल्म से निकाल दिया था।

PREV
18
इस 1 वजह से टूट गई थी अजय देवगन की पहली एक्ट्रेस, 22 साल पहले इनसे की शादी, अब है दो बेटियों की मां

मधु ने आगे कहा था, फिल्म से मुझे जिस तरह बाहर किया गया, उसे देख मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मेरे साथ हुए इस तरह के बिहैवियर से सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरी फैमिली और दोस्त भी हैरान-परेशान थे।

28

मधु के मुताबिक, मैं इस बात से इतनी दुखी थी कि रात-रात भर रोती थी और सुबह मुझे कॉलेज जाने के लिए अपनी फैमिली से बात करनी पड़ती थी। हालांकि वो वक्त धीरे-धीरे कट गया लेकिन मैं आज भी उस दौर को याद कर सिहर उठती हूं।

38

मधु ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे निकालने से पहले बताया तक नहीं। उन्होंने मुझसे बात किए बिना ही किसी दूसरी हीरोइन के साथ काम करना शुरू कर दिया था। मुझे ये बात तब पता चली, जब खबर अखबार में छपी कि मैं अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं।
 

48

मधु के मुताबिक, उस हादसे ने मुझे पूरी तरह बदल दिया। जब भी मैं उस हादसे के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सब उसी वजह से है। अगर मेरे साथ वो सब न हुआ होता तो मैं यहां न होती। उस फिल्म से बाहर होने के बाद मैंने ज्यादा मेहनत और लगन से काम किया, जिसका मुझे फायदा भी हुआ।

58

मधु के मुताबिक, उस हादसे ने मुझे पूरी तरह बदल दिया। जब भी मैं उस हादसे के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सब उसी वजह से है। अगर मेरे साथ वो सब न हुआ होता तो मैं यहां न होती। उस फिल्म से बाहर होने के बाद मैंने ज्यादा मेहनत और लगन से काम किया, जिसका मुझे फायदा भी हुआ।

68

मधु रिश्ते में हेमा मालिनी की भतीजी लगती हैं। बता दें कि मधु के पिता रघुनाथ हेमा मालिनी के चचेरे भाई हैं। वहीं, जूही चावला की बात करें तो वो रिश्ते में मधु की भाभी लगती हैं। मधु के पति आनंद शाह और जूही चावला के पति जय मेहता आपस में चचेरे भाई हैं।
 

78

मधु शाह को मणि रत्नम की फिल्म 'रोजा' के लिए भी जाना जाता है। मधु ने वैसे तमिल फिल्म 'अझगन' से करियर शुरू किया। हालांकि उनकी पहली बॉलीवुड मूवी 'फूल और कांटे' है। यह उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
 

88

मधु ने पहचान, ऐलान, प्रेम योग, जालिम, ब्रह्मा, जनता की अदालत, दीया और तूफान, हथकड़ी, जल्लाद, रावण राज, हम हैं बेमिसाल, दिलजले, उड़ान, यशवंत, हफ्ता वसूली, खोटे सिक्के, जुल्म-ओ-सितम, सिर उठाके जियो, चेहरा, मुलाकात, टेल मी ओ खुदा और लव यू कलाकार जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Recommended Stories