मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में उनकी पहली हीरोइन रहीं मधु शाह (Madhoo Shah) 52 साल की हो गई हैं। 26 मार्च, 1969 को जन्मी मधु का असली नाम मधुबाला है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना स्क्रीन नेम मधु कर लिया। 1991 में अजय देवगन के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मधु मूल रूप से तमिलियन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था। मधु ने बताया था कि महज 4 दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें उनकी पहली फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। मधु के मुताबिक, अपनी पहली फिल्म के लिए मैंने 4 दिन तक शूटिंग भी की थी लेकिन बाद में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे बिना बताए फिल्म से निकाल दिया था।