इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों

मुंबई. डायरेक्ट इंदर कुमार ( Indra Kumar) की फिल्म इश्क (Ishq) की रिलीज को 24 साल पूरे हो गए हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म ने बॉक्सऑफस पर धमाल मचाया था। करीब 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), आमिर खान (Aamir Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) ने लीड रोल प्ले किया था। इनके अलावा फिल्म में दिलीप ताहिल) Dalip Tahil), सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar), जॉनी लीवर  (Johnny Lever) भी नजर आए थे।  इस कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। बता दें कि फिल्म इश्क उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी। फिल्म के गाने और म्यूजिक बहुत हिट हुए थे। फिल्म 28 नवंबर, 1997 को रिलीज हुई थी। नीचे पढ़े इस फिल्म से शुरू हुई थी अजय देवगन-काजोल की लवस्टोरी और आमिर खान-जूही चावला के बीच दुश्मनी...

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 7:43 AM IST / Updated: Nov 28 2021, 04:04 PM IST
110
इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों

आपको बता दें कि जूही चावला और आमिर खान की आखिरी फिल्म थी, जिसमें दोनों ने एक साथ किया था। दरअसल, दोनों के बीच एक मजाक को लेकर गलतफहमियां पैदा हो गई थी। इसके बाद जूही, आमिर से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गई थी और इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। 

210

फिल्म के सेट की बात करें तो आमिर ने जूही के साथ एक भद्दा मजाक किया था। दरअसल, हुआ ये था कि फिल्म के सेट पर आमिर ने जूही से कहा कि उन्हें ज्योतिष विद्या आती है और वे अपना हाथ दिखाएं। इस पर जूही ने जैसे ही आमिर को हाथ दिखाया तो वो उनके हाथ पर थूक कर भाग गए थे।

310

आमिर की इस हरकत से जूही आगबबूला हो गई थीं। उन्हें आमिर का मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो फौरन सेट छोड़कर चली गई थीं। इतना ही नहीं, जूही ने उस वक्त फिल्म की शूटिंग तक करने से मना कर दिया था।

410

हालांकि, बाद में जूही ने किसी तरह 'इश्क' की शूटिंग तो पूरी की, लेकिन दोबारा आमिर के साथ कभी काम न करने की कसम भी खाई। दोनों की आपस में 5-6 साल बात तक नहीं हुई। हालांकि 5-6 साल बाद खुद जूही ने ही पहले आमिर से बात करना शुरू की थी।

510

फिल्म तुम मेरे हो की शूटिंग के दौरान भी आमिर ने जूही को सांप पकड़ा दिया और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। ये देख जूही डर गई थीं और सेट छोड़कर ही भाग गई थीं। हालांकि, बाद में सबकुछ नॉर्मल हो गया था।

610

वहीं, इस फिल्म से अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसी फिल्म के साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 4 साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। 

710

अजय-काजोल ने 1999 में शादी की थी। हालांकि, काजोल के शादी करने के फैसले से उनके पापा उनके काफी नाराज हुए थे और 4 दिन तक उन्होंने बेटी से बात नहीं की थी।

810

बता दें कि फिल्म पहले करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को ऑफर की गई थी लेकिन अजय देवगन की वजह से करिश्मा ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

910

इंद्र कुमार पहले इस फिल्म को 1991 में उस वक्त की सुपरहिट हीरोइन पूजा भट्ट के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन आमिर और पूजा के आपसी रिश्तों में मतभेद की वजह से फिल्म तीन साल के लिए टालनी पड़ी थी।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे, जो फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। वहीं, अजय देवगन आने वाले वक्त में आरआरआर. मेडे, मैदान, थैंक गॉड और गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें -
अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे

Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह

बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात

Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल

तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल

Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos