वहीं, आपको जानकर इस बात की भी हैरानी होगी कि जेह ने मम्मी की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा में काम किया है। दरअसल, करीना ने बताया कि जेह फिल्म के गाने में नजर आएगा। उन्होंने बताया था- मेरा बेटा प्रैक्टिकली फिल्म में है। वो आमिर और मेरे साथ रोमांटिक सॉन्ग में है।