Published : Nov 26, 2021, 11:48 AM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:26 PM IST
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की फिलम अंतिम द फाइनल ट्रूथ (Antim The Final Truth) आज शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में पहली बार सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले गुरुवार रात को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई जुहू में रखी गई। इसमें कई सेलेब्स पहुंचे। सभी फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि ये ब्लॉकबस्टर साबित होगी। स्क्रीनिंग में सलमान की गर्सफ्रेंड संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आई। 61 साल की संगीता ने अपनी अदाओं से पूरी महफिल लुट ली। उन्होंने काले रंग का चमकदार टॉप और चमकीली शॉर्ट्स कैरी कर रखी थी। खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। इनके अलावा सलमान के घरवालें भी फिल्म देखने पहुंचे थे। नीचे देखे कौन-कौन पहुंचा फिल्म अंतिम की स्क्रीनिंग में...
ये बात किसी से भी नहीं छुपी है कि एक वक्त था जब संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी होने वाली थी। लेकिन एन मौके पर सबकुछ बर्बाद हो गया। हालांकि, दोनों के बीच अभी भी दोस्ती कायम है और संगीता अक्सर सलमान के फैमिली फंक्शन्स में नजर आती रहती है।
210
फिल्म अंतिम में लीड रोल प्ले कर रहे आयुष शर्मा ने पत्नी अर्पिता खान के साथ पोज दिए। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) भी मौजूद थी।
310
महिमा मकवाना (Mahima Makwana) इस मौके पर लाल रंग की ड्रेस में नजर आई। उन्होंने संगीता बिजलानी के साथ फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
410
सलमान खान (Salman Khan) इस मौके पर खुश नजर आए। उन्होंने काली टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान ने फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।
510
फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉबी देओल( Bobby Deol), दिशा पाटनी (Disha Patani) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी नजर आई। बॉबी जहां झुकी कमर और बढ़ी दाढ़ी में नजर आए वहीं, दिशा-एकता स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुई।
610
कॉमेडियन और हेस्ट मनीष पॉल (Masish Paul)भी इस मौके पर मौजूद थे। उनके साथ एली अवराम ने पोज दिए। वहीं, प्रनूतन भी इस इवेंट में स्पॉट हुई।
710
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) भी पत्नी के साथ फिल्म देखने पहुंचे। कपल ने मैचिंग कलर के कपड़े पहन रखे थे।
810
सलमान खान की बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) पति अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) के साथ नजर आई। कपल ने कैमरामैन को मुस्कराते हुए पोज दिए।
910
फिल्म देखने आयुष शर्मा के पेरेंट्स भी पहुंचे थे। अर्पिता खान ने अपने सास-सुसर के साथ पोज दिए। इस मौके पर अर्पिता सास के साथ खड़ी नजर आई।
1010
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) फैमिली के साथ पहुंचे थे। बता दें कि साजिद और सलमान में गहरी दोस्ती है।