Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

Published : Nov 26, 2021, 10:07 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) ने जिस फिल्म में पहली बार काम किया था उसकी रिलीज को 45 साल पूरे हो गए हैं। हम यहां बात कर रहे है फिल दो अनजाने (Do Anjane) की। फिल्म 26 नवंबर, 1976 को रिलीज हुई। दुलाल गुहा की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबिक हुई थी। आपको बता दें कि इस फिल्म के सेट पर अमिताभ-रेखा पहली बार मिले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ से सीनियर हैं, बावजूद इसके फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान वो अमिताभ के सामने जाने से घबरा जाती थीं और बेहद नर्वस फील कर रही थी। बता दें कि अमिताभ के साथ ये फिल्म करने के बाद रेखा ने खुद को बिग बी के लिए काफी बदल लिया था। नीचे पढ़े आखिर क्यों रेखा को होती थी बिग बी का सामने करने से घबराहट...

PREV
19
Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

आपको बता दें कि पहली ही फिल्म में साथ काम करने के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा एक-दूसरे के करीब आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के वक्त से दोनों के अफेयर के किस्से बी-टाउन में सुनाई देने लगे थे।

29

यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, दो अनजाने की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन काफी इरिटेट हो जाते थे। उन्होंने एक बार रेखा को सलाह दी कि वे समय पर आया करे और सीरियसली फिल्म करें।

39

बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग में सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं। दोनों की जोड़ी पहली ही फिल्म से हिट हो गई और निर्माता-निर्देशक दोनों को साथ ही फिल्मों में साइन करने लगे।

49

रेखा की नजर से देखें तो कैसे दिखते थे अमिताभ, इसका जवाब उन्होंने सिमी ग्रेवाल के फेमस शो रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल में दिया था। रेखा ने बताया था- उन्हें अमिताभ के साथ जब दो अनजाने फिल्म करने का मौका मिला तो वह काफी नर्वस थीं।

59

रेखा ने बताया था- दो अनजाने से ठीक पहले अमिताभ की फिल्म दीवार रिलीज हुई थी और उनकी इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी। अमिताभ की वो इमेज उनके दिमाग पर हावी हो गई थी जिसके चलते वह अक्सर डायलॉग भूल जाया करती थीं।

69

शो में रेखा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने बताया- एक दिन मजेदार वाकया हुआ जब अमिताभ ने अपने स्टाइल में उनसे कहा, सुनिए ...जरा डायलॉग याद कर लीजिए। 

79

अमिताभ से जुड़ा एक और किस्सा याद करते हुए रेखा ने कहा था- वो कभी भी दर्द अपने चेहरे पर जाहिर नहीं करते थे, यह उनकी सबसे बड़ी खासियत थी। घोड़े से गिरा दो, पहाड़ से गिरा दो, बर्फ में नंगे पांव जाओ, वह कभी दर्द जाहिर नहीं होने देते थे।

89

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमिताभ सभी से अलग दिखाई देते थे। यहां तक कि अमिताभ से मिलने के बाद उनके सोचने का पूरा नजरिया ही बदल गया था।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे द इंटर्न, आंखे 2, ब्रह्मास्त्र, झुंड, तेरा यार हूं मैं, गुडबाय, मेडे में नजर आएंगे। वहीं, रेखा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन के दूर है।

 

ये भी पढ़ें -
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

Satyameva Jayate 2:John Abraham ही नहीं ये 10 एक्टर भी हैं मस्कुलर बॉडी के मालिक, एक तो 64 साल में भी इतना Fit

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन

Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द

Read more Photos on

Recommended Stories