सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora

Published : Nov 25, 2021, 01:23 PM IST

मुंबई. आमजनों की तरह ही अब बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी काफी हद तक रूटीन में आ गई है। सेलेब्स अपने-अपने काम में जुट गए है। कई स्टार्स तो मुंबई में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करते स्पॉट होते रहते हैं। वहीं, कई ऐसे भी है जो सिटी से बाहर जाकर भी अपने कामों को पूरा करने में बिजी है। वहीं, कुछ सेलेब्स पार्टीज, इवेंट्स और लंच-डिनर डेट पर नजर आते रहते हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ गुरुवार को एयरपोर्ट पर नजर आई। शिल्पा जहां सिर झुकाए चल रही थी। वहीं, राज कुंद्रा को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक खुद को काले कपड़ों में ढक रखा था। इतना ही नहीं उन्होंने अपना चेहरा तक छुपा रखा था। नीचे देखे, शिल्पा शेट्टी के अलावा और कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

PREV
18
सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora

शिल्पा शेट्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में उन्होंने सफेद टॉप और जीन्स कैरी कर रखी है। चेहरे पर मास्क, खुले बाल और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है। 

28

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास के प्रमोशन में बिजी है। बता दें कि हाल में उनकी इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था।

38

काजोल (Kajol) खार के एक जिम के बाहर स्पॉट हुई। बिना मेकअप नजर आई काजोल ने अपने बालों को टाइट बांध रखा था और वे मोबाइल में बिजी थी। 

48

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग के शॉर्ट जिम वियर पहन रखे थे। उन्होंने मास्क भी लगा रखा था। 

58

बॉबी देओल (Bobby Deol) बीती रात बांद्रा में  नजर आ। इस दौरान काली टी-शर्ट, चितकबरी पैंट और चप्पलें पहन रखी थी। उनके बाल बिखरे थे और चेहरे की रंगत की उड़ी-उड़ी दिख रही थी। 

68

नुसरत बरूचा (Nusrat Bharucha) एयरपोर्ट पर नजर आई। वे स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुी। फोटोग्राफर्स को भी उन्होंने जमकर पोज दिए। 

78

महीप कपूर (Maheep Kapoor), शयाना कपूर (Shanaya Kapoor) और सीमा खान (Seema Khan) बांद्रा में नजर आई। तीनों ने ही काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। तीनों यहां किसी रेस्त्रां में डिनर करने आई थी। 

Read more Photos on

Recommended Stories