इसके बाद फरहीन ने 1993 में बॉलीवुड मूवी 'आग का तूफान', 'दिल की बाजी', 'सैनिक' और 'तहकीकात' में काम किया। 1994 में उन्होंने फौज, नजर के सामने, अमानत और साजन का घर जैसी फिल्मों में काम किया। फरहीन आखिरी बार 1994 में आई फिल्म 'साजन का घर' में नजर आई थीं।