26 साल पहले सारा के पापा के साथ अक्षय ने किया था काम, अब बेटी संग सड़क पर इश्क फरमाते आए नजर

Published : Dec 06, 2020, 09:21 AM ISTUpdated : Dec 06, 2020, 12:43 PM IST

मुंबई. अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी  रे' इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, फिल्म की शूटिंग का लास्ट शेड्यूल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रही है। वहीं, मूवी के सेट से शूटिंग के वीडियोज लीक हुए और सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहे हैं। वायरल वीडियोज में सारा अक्षय को देखकर दौड़कर उनकी बाहों में छलांग लगाकर गले से लग जाती हैं। दोनों की शूटिंग को देखने के लिए भीड़ उमड़ जाती है। 26 साल पहले सारा के पापा के साथ काम कर चुके हैं अक्षय...

PREV
17
26 साल पहले सारा के पापा के साथ अक्षय ने किया था काम, अब बेटी संग सड़क पर इश्क फरमाते आए नजर

इससे पहले सारा अली खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'उन तीन शब्दों से मिलने वाली खुशी का कोई मुकाबला नहीं है, लाइट्स, कैमरा, ऐक्शन मुस्कुराती आंखों के साथ हंसते चेहरे। आनंद एल रॉय की 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू हो गई है। आप लोगों के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।'
 

27

फिल्म 'अतरंगी रे' में यह पहला मौका होगा जब सारा और अक्षय एक साथ पर्दे पर काम करते दिखेंगे। इसमें इन दोनों स्टार्स के अलावा धनुष भी लीड रोल में हैं। वहीं, धनुष की बात करें तो वह पहले भी आनंद एल राय की सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' में काम कर चुके हैं।

37

वहीं, सारा अली खान ने भी यही फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अतरंगी रे' की शूटिंग अब और भी ज्यादा रंगीन होने वाली है। अक्षय फिल्म के सेट पर आ चुके हैं। मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं। क्योंकि मुझे अक्षय के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

47

सारा अली खान और धनुष ने फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला शेड्यूल वाराणसी में पूरा कर चुके हैं। 'अतरंगी रे' पहले 14 फरवरी 2021 के दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग थी। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में इसकी शूटिंग ही शुरू नहीं हो सकी। अब फिल्म के मेकर्स ने अभी इसकी अगली रिलीज डेट नहीं बताई है।

57

बता दें, अक्षय कुमार 26 साल पहले 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में सारा के पापा यानी सैफ अली खान के साथ काम कर चुके हैं। उस वक्त सारा पैदा भी नहीं हुई थीं। सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त, 1995 को हुआ है।

67

अक्षय कुमार की अगले साल एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, बच्चन पांडेय, अतरंगी रे शामिल हैं। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' पिछले महीने ही रिलीज हुई है।

77

वहीं, अगर सारा अली खान की बात की जाए तो उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' इसी महीने के आखिर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इससे पहले सारा 2020 में फिल्म 'लव आजकल' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे।

Recommended Stories