35 साल की उम्र में विधवा हो गई थी अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, जानें कहां-किस हाल में है एक्ट्रेस

मुंबई. अक्षय कुमार बॉलीवुड में खुद से छोटी और बड़ी सभी एक्ट्रसेस के साथ काम कर चुके हैं। उनके 29 साल के करियर में उनकी फिल्मों से कई एक्ट्रसेस ने अपने करियर की शुरुआत की। इनमें कुछ अभी भी काम कर रही हैं तो कुछ ने इंडस्ट्री को हो ही अलविदा कह दिया। ऐसी ही अक्षय कुमार की पहली एक्ट्रेस शांतिप्रिया की लाइफ रही है। दोनों ने ही एक साथ 1991 में फिल्म 'सौगंध' से अपने करियर की शुरुआत की थी। दरअसल, अक्षय से जुड़ी बातें उनके बर्थडे के मौके पर कर रहे हैं। 9 सिंतबर को अक्षय का 53वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। उनका जन्म 9 सिंतबर, 1967 को अमृतसर में हुआ था।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 9:15 AM IST

17
35 साल की उम्र में विधवा हो गई थी अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, जानें कहां-किस हाल में है एक्ट्रेस

साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में आई एक्ट्रेस शांतिप्रिया ही अक्षय की पहली हीरोइन हैं। बता दें, शांतिप्रिया महज 35 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थीं। शांतिप्रिया ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, उसके 8 साल बाद यानी 1999 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी।

27

सिद्धार्थ ने 'वंश' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, 2004 में 40 साल के सिद्धार्थ को मेजर हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। शांतिप्रिया और सिद्धार्थ के दो बच्चे हैं।

37

शांतिप्रिया के पति सिद्धार्थ रे वी. शांताराम के पोते थे। उन्होंने 1992 में फिल्म 'वंश' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'तिलक' और 'मिलेट्रीराज' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। सिद्धार्थ को ज्यादातर लोग फिल्म 'बाजीगर' में उनके दमदार रोल के लिए जानते हैं। इसमें उन्होंने काजोल के दोस्त और इंस्पेक्टर करण सक्सेना का रोल प्ले किया था। उनपर फिल्माया गया सॉन्ग 'छुपाना भी नहीं आता' खूब पॉपुलर हुआ था।

47

शांतिप्रिया की पहली हिंदी फिल्म 'सौगंध' फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम मिलता रहा। इससे पहले वो तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव थीं। खास बात यह है कि 'सौगंध' के फ्लॉप होने के बावजूद शांतिप्रिया को 'फूल और अंगार' (1993), 'वीरता' (1993) और 'इक्के पे इक्का' (1994) जैसी कई फिल्में मिलीं।

57

शांतिप्रिया ने पति की मौत के बाद फिल्मों में एक बार फिर से वापस की थी। इस बार वो अपने पुराने को-स्टार रह चुके मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की फिल्म ‘हैमिल्टन पैलेस’ में नजर आईं। 2011 में आई इस फिल्म को सलमान खान की ‘बॉडीगार्ड’ के साथ रिलीज किया गया था और ये फ्लॉप हो गई थी।

67

शांतिप्रिया फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं। 1983 से साउथ इंडियन सिनेमा में एक्टिव भानुप्रिया ने 'दोस्ती दुश्मनी' (1986), 'इंसाफ की पुकार' (1987), 'खुदगर्ज' (1987), 'कसम वर्दी की' (1989) और 'भाभी' (1991) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। शांतिप्रिया ने 'माता की चौकी' और 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। इसके बाद से वो टीवी, फिल्म और मीडिया की नजरों से दूर हैं।

77

एक बार शांतिप्रिया ने बताया था कि 'सौगंध के सेट पर अक्षय के अलावा एक्टर पंकज धीर, चांदनी, पृथ्वी, राज सिप्पी, स्पॉट दादा, मेकअप मैन और भी बाकी लोग थे, लगभग 100 लोग रहे होंगे। सबके सामने अक्षय ने कहना शुरू कर दिया था कि शांति के पैरों में बड़े-बड़े ब्लड क्लॉट्स हैं, उन्होंने सबको दिखाते और बताते हुए कई बार यह दोहराया। उन्हें भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि ब्लड क्लॉट्स उनके पैर में कहां से आ गए। उन्होंने पूछा कहां है ब्लड क्लॉट्स, अक्षय ने कहा कि अपने घुटनों को देखो। शांतिप्रिया ने कहा था कि वो इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos