एक बार शांतिप्रिया ने बताया था कि 'सौगंध के सेट पर अक्षय के अलावा एक्टर पंकज धीर, चांदनी, पृथ्वी, राज सिप्पी, स्पॉट दादा, मेकअप मैन और भी बाकी लोग थे, लगभग 100 लोग रहे होंगे। सबके सामने अक्षय ने कहना शुरू कर दिया था कि शांति के पैरों में बड़े-बड़े ब्लड क्लॉट्स हैं, उन्होंने सबको दिखाते और बताते हुए कई बार यह दोहराया। उन्हें भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि ब्लड क्लॉट्स उनके पैर में कहां से आ गए। उन्होंने पूछा कहां है ब्लड क्लॉट्स, अक्षय ने कहा कि अपने घुटनों को देखो। शांतिप्रिया ने कहा था कि वो इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं।'