जब मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे थे अक्षय कुमार, इस वजह से टूट गई होती गर्दन

मुंबई. अक्षय कुमार आज यानी की 9 सितंबर को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। पंजाब के अमृतसर के रहने वाले अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। अक्षय के पिता आर्मी में ऑफिसर रहे है और उन्होंने काफी वक्त दिल्ली में बिताया है। अक्षय को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें कई एक्टर्स की तरह ही स्टंट करना बहुत पसंद है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 5:04 AM IST
17
जब मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे थे अक्षय कुमार, इस वजह से टूट गई होती गर्दन

फिल्मों में खुद अपने स्टंट करने के चक्कर में अक्षय कई बार चोटिल भी हुए हैं लेकिन, उनके इस बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की जिंदगी के उस किस्से के बारे में जब अक्षय शूटिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए थे। 

27

इस घटना के दौरान अक्षय कुमार की गर्दन टूटते-टूटते बची थी। ये घटना फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान हुई थी।

37

गौरतलब है कि खिलाड़ी सीरीज की शूटिंग के बाद ही अक्षय की इमेज खिलाड़ी कुमार की बनी थी। ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी और इसमें रेखा, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर और WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ने भी अहम किरदार निभाया था। 

47

इसमें अक्षय कुमार और अंडरटेकर की फाइट को दिखाया गया था और इस दौरान एक सीन था, जिसमें अक्षय को अंडरटेकर को उठा कर फेंकना था।

57

इसी फाइट के दौरान जब अक्षय ने 350 पाउंड वजनी अंडरटेकर को उठाया तो उनकी गर्दन पर जरूरत से ज्यादा वजन पड़ गया और उनकी गर्दन मुड़ गई। 
 

67

बताया जाता है कि इस स्टंट के दौरान अक्षय की गर्दन टूटते-टूटते बची थी। हालांकि, ये फिल्म उस वक्त की जबरदस्त हिट रही थी और दर्शकों ने अक्षय के स्टंट्स को काफी पसंद किया था। 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस वक्त करीब 25 करोड़ रुपए कमाए थे।

77

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos