कोई बॉडीबिल्डर नहीं, अक्षय की Ex गर्लफ्रेंड का पति है ये एक्टर, मसल्स ऐसी कि सलमान भी देखते रह गए

मुंबई। अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं पूजा बत्रा ने पिछले साल 4 जुलाई को एक्टर नवाब शाह से शादी की थी। दोनों की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर पूजा और नवाब ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। पूजा ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- पूरी जिंदगी आपको एक खुशनुमा पल दे सकती है...हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी। बता दें कि जुलाई, 2019 में पूजा बत्रा ने नवाब शाह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हनीमून की तस्वीरें सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि पूजा बत्रा और नवाब शाह लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 6:42 PM / Updated: Jul 06 2020, 12:17 PM IST
112
कोई बॉडीबिल्डर नहीं, अक्षय की Ex गर्लफ्रेंड का पति है ये एक्टर, मसल्स ऐसी कि सलमान भी देखते रह गए

नवाब शाह कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में विलेन के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा नवाब शाह ‘डॉन 2’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ में भी काम कर चुके हैं। नवाब शाह अपनी मस्कुलर बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। नवाब का गठीला शरीर ऐसा है कि एक बार तो सलमान खान भी उन्हें देखते रह गए थे।

212

पूजा से पहले नवाब शाह टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। दरअसल, कविता की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी और उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

312

कविता कौशिक से ब्रेकअप के बाद नवाब शाह की नजदीकियां पूजा बत्रा से बढ़ीं। नवाब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और पूजा एक-दूसरे को पहले से जानते थे। 

412

नवाब के मुताबिक, पूजा लॉस एंजिलिस से लौट रही थीं और दोनों की मुलाकात तभी एयरपोर्ट पर हुई और फिर बात आगे बढ़ी। इसके बाद एक्टर ने उन्हें अपने परिवार के सामने ही प्रपोज कर दिया था।

512

बाद में दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। इस शादी में दोनों के फैमिली मेंबर्स ही मौजूद थे। पूजा ने बताया था क‍ि 4 जुलाई को दिल्ली में आर्य समाज परंपरा से उनकी शादी हुई, इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने शादी को रजिस्टर करवाया था।

612

पूजा बत्रा ने पहली शादी 2002 में विदेशी आर्थोपेडिक सर्जन सोनू अहलूवालिया से की थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और 9 साल बाद यानी 2011 में दोनों का तलाक हो गया। 

712

वैसे, शादी के बाद ही पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थी, लेकिन बावजदू इसके उनकी शादी नहीं टिक पाई।

812

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बत्रा की शादी टूटने की वजह अक्षय कुमार को माना जाता है। कहा जाता है कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अक्षय और पूजा मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे के बहुत नजदीक थे, लेकिन अक्षय को स्टारडम मिलने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।

912

वहीं, पूजा की पहली शादी टूटने की एक और वजह यह बताई जाती है कि पूजा और उनके विदेशी पति सोनू के बीच दरार इसलिए आई की सोनू एक्ट्रेस पर मां बनने के लिए दबाव डाल रहे थे, जबकि पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं। हालांकि, इस मामले पर एक्ट्रेस ने कभी खुलकर कुछ कहा नहीं।

1012

1993 में मिस इंडिया सेकंड रनरअप रह चुकी पूजा बत्रा ने 1997 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विरासत से किया था। 

1112

इसके बाद वो कहीं प्यार न हो जाए, जोड़ी नंबर वन और नायक जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं नवाब मुसाफिर, लक्ष्य, डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और दिलवाले जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

1212

पूजा बत्रा और फैमिली मेंबर्स के साथ नवाब शाह।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos