कमाई घटी फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 लोगों में शामिल हुए अक्षय, लिस्ट में अकेले भारतीय

मुंबई। अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इकलौते भारतीय एक्टर हैं, जो 52वें नंबर पर हैं। उन्होंने 2020 की सूची में कुल 48.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 356 करोड़ रुपए की कमाई है। दरअसल, कोरोना के चलते अक्षय कुमार की कमाई पर भी असर पड़ा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल उनकी कमाई 88 करोड़ रुपए घट गई है। हालांकि फिर भी वो जैकी चान (40 मिलियन डॉलर) और कैटी पेरी (38.5 मिलियन डॉलर) जैसे सेलेब्रिटीज से काफी आगे हैं। पिछले साल इतने करोड़ थी कमाई...

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 3:22 PM IST / Updated: Dec 18 2020, 12:40 PM IST
19
कमाई घटी फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 लोगों में शामिल हुए अक्षय, लिस्ट में अकेले भारतीय

2019 में अक्षय कुमार की सालाना इनकम 444 करोड़ रुपए थी, जो इस साल 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 356 करोड़ रुपए) रह गई। पिछले साल अक्षय इस लिस्ट में 51वें और 2018 में 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।

29

सिर्फ 2 फिल्मों से ही कमाएंगे 95 करोड़ :
फोर्ब्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की कमाई का मुख्य सोर्स फिल्में रहीं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अक्षय कुमार 'बच्चन पांडे' और 'बेल बॉटम' जैसी आने वाली फिल्मों से करीब 13 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपए) की कमाई कर सकेंगे।

39

हिट के मामले में खान तिकड़ी से आगे हैं अक्षय :
बता दें कि लगातार हिट फिल्में देने के मामले में अक्षय कुमार बॉलीवुड की खान तिकड़ी (सलमान, शाहरुख और आमिर) को भी पीछे छोड़ चुके हैं। पिछले कुछ सालों में जहां सलमान की ट्यूबलाइट, रेस 3, दबंग 3 और भारत जैसी फिल्में कुछ खास नहीं चलीं, वहीं अक्षय कुमार की हर एक फिल्म कामयाबी के नए आयाम गढ़ रही हैं।

49

7 सालों से लगातार हिट पर हिट दे रहे अक्षय :
शाहरुख खान की तो पिछले दो साल से जहां कोई फिल्म नहीं आई, वहीं आमिर खान की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' बुरी तरह फ्लॉप रही थी। शाहरुख भी 'जीरो' में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। जबकि अक्षय कुमार पिछले 7 सालों से लगातार हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं।

59

3 फिल्मों ने किया 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस :
अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में हैं मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज। ये तीनों ही बॉक्सऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रहीं। इनसे पहले केसरी, 2.0, गोल्ड, पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी फिल्में भी सुपरहिट रहीं।

69

2013 में दी थी फ्लॉप फिल्म :
वैसे, पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की सोलो फ्लॉप फिल्म ढूंढना बेहद मुश्किल काम है। इसके लिए काफी पीछे जाना पड़ेगा। बता दें कि 2013 में आई उनकी फिल्म 'बॉस' ने महज 50 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका बजट 70 करोड़ रुपए था। इसके बाद अक्षय ने एक भी फिल्म ऐसी नहीं दी जिसमें मेकर्स को नुकसान हुआ हो।

79

कामयाबी की गारंटी बन चुके अक्षय :
9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार ने करियर की शुरुआत 29 साल पहले फिल्म 'सौगंध' से की थी। 1991 में रिलीज हुई यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अक्षय कुमार को लोग जानने लगे। इसके बाद अगले साल 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' और 1993 में 'वक्त हमारा है' ने अक्षय को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। तब से अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके अक्षय आज की तारीख में कामयाबी की गारंटी बन चुके हैं।

89

फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं ये : 
इस लिस्ट में अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेस वुमन काइली जेनर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने सालभर में 590 मिलियन डॉलर (4340 करोड़ रुपए) की कमाई की है।

99

दूसरे नंबर पर रैपर कान्ये वेस्ट : 
लिस्ट में अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट 170 मिलियन डॉलर (करीब 1250 करोड़) की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अमेरिकी एक्टर टाइलर पैरी 97 मिलियन डॉलर (करीब 713 करोड़) के साथ छठवें और ड्वेन जॉनसन 87.5 मिलियन डॉलर (करीब 643 करोड़) के साथ 10वें नंबर पर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos